Skin Detox Tips: दिवाली के प्रदूषण से चेहरे को कैसे करें डिटॉक्स, नहीं जाएगी चेहरे की चमक

दिवाली के प्रदूषण से चेहरे को कैसे करें डिटॉक्स, नहीं जाएगी चेहरे की चमक
Skin Detox Tips: दिवाली के बाद चेहरे पर काफी ज्यादा धूल, मिट्टी और प्रदूषण जम जाता है l जिसके बाद पूरा चेहरा डल पड़ जाता है l

Skin Detox Tips: दिवाली के बाद इलाके में प्रदूषण और धूल जैसी परत जम जाती है l जिसकी वजह से लोगों का साँस लेना भी काफी मुश्किल हो जाता है l और उसका असर चेहरे की चमक पर भी पड़ता है l एक एक्सपर्ट कहती है कि त्योहारों को बाद स्किन का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है l तली हुई खाने-पीने की चीजें, मेकअप का लगातार इस्तेमाल करना और देर रात तक जागना- इन सबका हमारी स्किन पर बुरा असर पड़ता है l जानिए दिवाली के बाद कैसे अपने स्किन को डिटॉक्स करें l

खुद को रखें हाइड्रेट

एक्सपर्ट का कहना है कि दिवाली के बाद होने वाले प्रदूषण से त्वचा पूरी तरह ड्राई हो जाती है l जिसकी वजह से पिंपल और एक्ने की समस्या हो जाती है l इससे अपने चेहरे को बचाने के लिए अपने फेस को अच्छे से वॉश करके रखें l और जितना हो सकें उतना ज्यादा पानी पिएं l

खाने में शामिल करे ये चीजें

अपने चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए अपने खाने में हरी सब्जियां जरूर ऐड करें l हरी सब्जियों में जैसे पालक और केल जरूर शामिल करें l इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए और सी भरा होता है l इसके साथ ही, खीरे जैसे स्किन को हाईड्रेट रखने वाली चीजों को भी शामिल करें l इससे बॉडी में मौजूद टॉक्सिंस निकलते हैं और स्किन भी हेल्दी रहती है ल


Tags

Next Story