Skin Care: ड्राई स्किन होने पर अपनायें ये टिप्स, त्वचा रहेगी एकदम सॉफ्ट
Skin Care: हमारी त्वचा बेहतर ही नाजुक और कमजोर होती है l जो अक्सर बदलते मौसम के ड्राई होने लगी जाती है l जैसे अब सर्दियों का मौसम आने वाला है इसी के साथ हमें यह भी देखने को मिलेगा कि अब त्वचा की नमी धीरे- धीरे जाने लगेगी l जिसकी वजह से त्वचा पर सफेद पपड़ी जमने लगती है l और पूरी त्वचा रूखी और बेजान दिखाई देने लगती है l आपको बता दें कि मौसम मे बदलाव की वजह से कई सारी दिक्कतें आने लगती है l जिससे बहुत परेशानी होती है l लेकिन अपनी त्वचा को बेहतर बनाने के लिए कुछ टिप्स जरूर अपना सकते हैं l
चेहरे को रखे हाइड्रेट
अक्सर मौसम में बदलाव के साथ स्किन में कई तरह की समस्या होने लगती है l इसके लिए सबसे जरूरी चीज़ है खुद को हाइड्रेट रखना l इसके लिए आपको दिन भर ज्यादा से ज्यादा पानी पीना होगा l साथ ही ऐसे फलों का सेवन करें जिसमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है l