Winter News: सर्दियों में स्कैल्प पर नारियल तेल लगा सकते हैं या नहीं? जानिये क्या है इसका सही जवाब

सर्दियों में स्कैल्प पर नारियल तेल लगा सकते हैं या नहीं? जानिये क्या है इसका सही जवाब
X
Winter News: सर्दियों में स्किन पूरी तरह ड्राई हो जाती है ऐसे में नारियल तेल लगाना सही होगा या नहीं जानिये सही जवाब l

Winter News: सर्दियों का मौसम जैसे ही आता है त्वचा पर सबसे ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाता है l खासकर सिर की त्वचा पर इसका सबसे ज्यादा असर आता है l सिर की त्वचा एकदम रूखी हो जाएगी और उसमें डैंड्रफ भी पड़ जाते हैं l सिर में खुजली भी होने लग जाती है l इससे बचने के लिए लोग या तो अपना शैंपू बदल देते हैं या फ़िर अपना तेल बदल देते हैं l सर्दियों में नारियल तेल लगाना काफी सही माना जाता है l ये हमारे बालों को नमी देता है और बालों के बढ़ने में भी हमारी मदद करता है l लेकिन क्या सर्दियों में नारियल तेल लगाना सही है या नहीं जानिये इसके बारे मे l

सर्दियों में नारियल तेल लगाएं या नहीं

सर्दियों में सिर पर नारियल तेल लगाना काफी सही होता है l यह हमारी त्वचा को अच्छे से नमी देता है l इसके अलावा नारियल तेल में फैटी एसिड पाया जाता है जो स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में हमारी मदद करता है l लेकिन एक बात जरूर ध्यान रखें कि स्कैल्प में ज्यादा तेल लगा देने से सिर में काफी ज्यादा खुजली होने लगती है l इसीलिए तेल का इस्तेमाल कम करना चाहिए l

इसके अलावा कुछ कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी त्वचा नारियल तेल से भी ज्यादा सेंसिटिव होती है l वो अगर जरा सा भी तेल लगा लें तो उनके सूजन और जलन होने लगती है l इसीलिए इसे लगाने से पहले इसका टेस्ट जरूर करना चाहिए l

Tags

Next Story