Homeopathy Treatment: होम्योपैथी में इस बीमारी का होता है सबसे अच्छा इलाज, जानें एक्सपर्ट की राय
Homeopathy Treatment: आजकल ज्यादातर लोग एलोपैथी दवाओं का इस्तेमाल करते हैं l उन्हें अगर छोटी सी भी बीमारी हुई है तो वो तुरंत एलोपैथी डॉक्टर के पास जाकर दवा ले लेते हैं l क्योंकि शायद उन्हें नहीं पता कि कुछ बीमारियां ऐसी हैं जिनका होम्योपैथी दवा काफी ज्यादा अच्छा है l जैसे कि अगर आपको बुखार, सिरदर्द और स्किन से जुड़ी हुई कोई समस्या है या फिर पेट से संबंधित कोई बीमारी है तो आप इसके लिए निश्चिंत होकर होम्योपैथी की दवा ले सकते हैं l इन बीमारियों के लिए सबसे अच्छा होम्योपैथी की दवा लेना होता है l होम्योपैथी दवा भले ही धीरे- धीरे असर करता है लेकिन यह आपकी बीमारी को एकदम जड़ से सही कर देता है l
वैसे यह भी बता दें कि पिछले कुछ सालों में होम्योपैथी दवाओं का उपयोग काफी ज्यादा बढ़ा है l क्योंकि एलोपैथी दवाओं से बिमारी कुछ समय के लिए ठीक होने जाती है लेकिन वो जड़ से नहीं सही होती है l
होम्योपैथी में इन बीमारियों का इलाज सबसे बेहतर
ऑटो-इम्यून बिमारी: यह ऐसी बिमारी है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यून सिस्टम स्वस्थ सेल्स पर अटैक करती है l इसमे आर्थराइटिस, लूपस, सोरायसिस जैसी बीमारियां आती हैं l
एलर्जी: इसमें साइनस, फ्लू और स्किन डिजीज होती है l और ऐसी बीमारियों का ईलाज होम्योपैथी में अच्छा होता है l
इंफेक्शन: अगर आपके शरीर में किसी भी तरह का इंफेक्शन है तो इसका ईलाज भी होम्योपैथी में काफी अच्छा होता है l
होम्योपैथी की सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसमें doctor खानपान की सारी विधियों को बताता है l जिसे आपको फॉलो करनी ही होती है l