Glowing Skin Care: बेहद ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, महंगे प्रोडक्ट लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Glowing Skin Care: आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन बेहद ग्लोइंग और चमकदार हो जाये l इसके लिए लोग कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं l लेकिन उसके बाबजूद भी स्किन पर वो निखार नहीं आ पाता जो नेचुरल स्किन पर आना चाहिए l नेचुरल स्किन पाने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट लगाने की जरूरत नहीं होती है इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय करके भी अपनी स्किन ग्लोइंग बना सकते हैं l
आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि किन चीजों का इस्तेमाल करके आप अपने आपको बेहतर और चमकदार बना सकते हैं l
आटे का फेसपैक लगाएं
आप अपने चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आटे का फेस पैक बना सकते हैं l यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है l इसके लिए आप आटे को लेकर उसमें संतरे का पाउडर मिला दें l इसके बाद उसमें 1 चम्मच दही और पिसा हुआ बादाम डालकर उसे अच्छे से मिक्स कर लें l अब इसे चेहरे पर अच्छे से लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें l इसके सूखने के बाद स्क्रब करके इसे निकाल दें l यह आपकी स्किन को अंदर से एक्सफोलिएट करके नेचुरल ग्लो देता है l
शहद का मास्क लगाएं
यह बेहद नेचुरल मास्क होता है l जिसमें आपको अपने चेहरे पर प्योर हनी लगाना होता है l इसमें सबसे पहले 15 मिनट के लिए हनी को चेहरे पर लगा दे उसके बाद अच्छे से फेस वॉश कर लें l यह स्किन को मुलायम बनाता है l
गुलाब और चावल के पानी का टोनर
स्किन के लिए टोनर काफी जरूरी होता है l इसके लिए आप सूखी हुई गुलाब की पंखुड़ियां ले लें l उसे एक बोतल में डालकर उसमें चावल का पानी डाल दें l इसे अच्छे से मिलने के बाद इसे 12-13 घंटे के लिए धूप में रख दें l इसके बाद आप इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं l जोकि ग्लोइंग स्किन देने का काम करता है l