Glowing Skin Care: बेहद ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, महंगे प्रोडक्ट लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

बेहद ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, महंगे प्रोडक्ट लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
X
Glowing Skin Care: अगर आप बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के अपनी स्किन को चमकदार बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स जरूर फॉलो करना चाहिए l

Glowing Skin Care: आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन बेहद ग्लोइंग और चमकदार हो जाये l इसके लिए लोग कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं l लेकिन उसके बाबजूद भी स्किन पर वो निखार नहीं आ पाता जो नेचुरल स्किन पर आना चाहिए l नेचुरल स्किन पाने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट लगाने की जरूरत नहीं होती है इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय करके भी अपनी स्किन ग्लोइंग बना सकते हैं l

आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि किन चीजों का इस्तेमाल करके आप अपने आपको बेहतर और चमकदार बना सकते हैं l

आटे का फेसपैक लगाएं

आप अपने चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आटे का फेस पैक बना सकते हैं l यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है l इसके लिए आप आटे को लेकर उसमें संतरे का पाउडर मिला दें l इसके बाद उसमें 1 चम्मच दही और पिसा हुआ बादाम डालकर उसे अच्छे से मिक्स कर लें l अब इसे चेहरे पर अच्छे से लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें l इसके सूखने के बाद स्क्रब करके इसे निकाल दें l यह आपकी स्किन को अंदर से एक्सफोलिएट करके नेचुरल ग्लो देता है l

शहद का मास्क लगाएं

यह बेहद नेचुरल मास्क होता है l जिसमें आपको अपने चेहरे पर प्योर हनी लगाना होता है l इसमें सबसे पहले 15 मिनट के लिए हनी को चेहरे पर लगा दे उसके बाद अच्छे से फेस वॉश कर लें l यह स्किन को मुलायम बनाता है l

गुलाब और चावल के पानी का टोनर

स्किन के लिए टोनर काफी जरूरी होता है l इसके लिए आप सूखी हुई गुलाब की पंखुड़ियां ले लें l उसे एक बोतल में डालकर उसमें चावल का पानी डाल दें l इसे अच्छे से मिलने के बाद इसे 12-13 घंटे के लिए धूप में रख दें l इसके बाद आप इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं l जोकि ग्लोइंग स्किन देने का काम करता है l

Tags

Next Story