Hair Care: नेचुरली मुलायम और चमकदार बालों के लिए लगाएं ये हेयरमास्क, मिलेगा जबरदस्त फायदा
Hair Care: हर महिला यही चाहती है कि उसके बाल सुंदर और चमकदार रहे l लेकिन जिस हिसाब से हमारे आसपास का वातावरण है उसकी वजह से हमारे बाल बहुत ज्यादा ड्राई और बेजान से हो जा रहे हैं l बालों की पूरी शाइनिंग ही चली जा रही है l सर्दियों के दिनों में तो ऐसा कुछ ज्यादा ही लगता है कि बाल पूरी तरह से रूखे और बेजान से हो जाते हैं l जिसको ठीक करने के लिए लोग फिर वही महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं l लेकिन इसको इस्तेमाल करने के बाद बालों पर उसका असर लंबे समय तक नहीं टिकता l इसीलिए अगर आप बालों को जाड़ों से सही करना चाहते है तो आपको उसे पोषण देना होगा l जानें उसके लिए बालों पर क्या करें l
केस्टर ऑयल और नारियल तेल का मास्क लगाएं
बालों में पोषण देने के लिए आप केस्टर ऑयल और नारियल तेल का मिश्रण लगाएं l ये आपके बालों को अंदर से पोषण देता l इसके इस्तेमाल के लिए आप रातभर इसके मिश्रण को बालों में लगाकर सो जाए और सुबह उठकर इसे अच्छे से धुल लें l इससे आपको असर दिखना जरूर शुरू हो जाएगा l