Hair Tips: सर्दियों में बालों को ड्राई और फ्रिजी होने से बचाने के लिए अपनायें ये आसान टिप्स

सर्दियों में बालों को ड्राई और फ्रिजी होने से बचाने के लिए अपनायें ये आसान टिप्स
Hair Tips: नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही सर्दियों की भी शुरुआत हो जाती है l ऐसे में अपने बालों को कैसे सॉफ्ट और शाइनी बनाए जानिये उसके टिप्स l

Hair Tips: सर्दियों आते ही न सिर्फ त्वचा और चेहरे रूखे हो जाते हैं बल्कि आपके बाल भी एकदम ड्राई हो जाते हैं l बालों को देखकर ऐसा लगता है कि उसने बिल्कुल भी चमक नहीं बची है l इन सब के अलावा बाल झड़ने की समस्या भी काफी लोगों मे देखने को मिलती है l ऐसे में आप सर्दियों के मौसम में कैसे अपने बालों को अच्छे से रख सकते हैं उसके लिए नीचे कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं l उसको फॉलो करके आप अपने बालों को बेहतर बना पाएंगे l

स्टाइलिंस टूल और ज्यादा हेयर वॉश से बचें

सर्दियों के मौसम में अपने बालों पर हीट स्टाइलिंग टूल के ज्यादा इस्तेमाल से बचे l इसके ज्यादा इस्तेमाल से आपके बालों की चमक चली जाती है l और अगर आप स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करते भी हैं तो उसमे पहले हीट प्रोटेक्ट स्प्रे का इस्तेमाल जरूर से करें l ताकि आपके बाल ज्यादा खराब न हो l इन सब के अलावा अपने बालों को रोजाना न धोए l इसको करने से आपके बालों से नेचुरल ऑयल चली जाती है l इसीलिए हमेशा ध्यान रखे कि सर्दियों के मौसम में केवल हफ्ते में 2 बार ही बाल धुले l

हेयर मास्क और हेयर ऑयल का करे इस्तेमाल

सर्दियों के मौसम में अपने बाल को चमकदार और सॉफ्ट बनाने के लिए आप हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं l अगर आप बाहर मिलने वाले हेयर मास्क को नहीं लगाना चाहते तो घर पर आप कच्चे दूध में शहद मिलाकर उसका मास्क अपने बालों मे लगा सकते हैं l इसके अलावा आप बालों में अंडा भी लगा सकते हैं इससे आपके बाल बाकी सॉफ्ट हो जाएंगे l सर्दियो मे अपने बालों का ख्याल रखने के लिए आप समय समय पर बालों मे तेल जरूर लगाए l इससे ना सिर्फ बाल अच्छे रहते हैं बल्कि स्कैल्प और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बना रहता है l

Tags

Next Story