Hair Tips: बालों में लगाएं ये देशी चीजें कंडीशनर की नहीं पड़ेगी जरूरत, बाल दिखेंगे सॉफ्ट और शाइनी

बालों में लगाएं ये देशी चीजें कंडीशनर की नहीं पड़ेगी जरूरत, बाल दिखेंगे सॉफ्ट और शाइनी
X
Hair Tips: अगर बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाना चाहते हैं तो अपनाएं ये चीजें l

Hair Tips: लोग अपने बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए कई तरह की चीजें करते हैं l बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए मार्केट में कई तरह के कंडीशनर मिलते हैं l जिसको लोग बिना सोचे समझे लेकर लगा लेते हैं l लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि उसमें कितना ज्यादा केमिकल मिला होता है l वो केमिकल उनके बालों को सॉफ्ट बनाने के बजाय उन्हें खराब कर देते हैं l इसीलिए आप अपने बालों में मार्केट में मिलने वाले कंडीशनर की जगह घर पर मौजूद कुछ चीजें लगाकर सॉफ्ट और शाइनी बना सकते हैं l जानें उनके बारे में l

आलिव ऑयल का करें इस्तेमाल

आलिव ऑयल आपके बालों को नमी देने और उसे जड़ों से मजबूत बनाने में काफी फायदेमंद होता है l इसे लगाने से आपके बाल काफी सॉफ्ट और चमकदार भी हो जाते हैं l इसे अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगाकर 3 से 4 घंटे बाद बाल अच्छे से धो लें l

एलोवेरा का करें इस्तेमाल

एलोवेरा न सिर्फ बालों को सॉफ्ट बनाता है बल्कि यह कई तरह से बालों को पोषण देने का काम करता है l इसे इस्तेमाल करने के लिए नहाने से पहले एलोवेरा को नारियल तेल में मिलाकर अच्छे से लगा लें l उसके बाद बालों को अच्छे से धो लें l कुछ समय बाद आपको पता चलेगा कि आपके बाल कितने ज्यादा सॉफ्ट हो गए हैं l

फुल फैट मिल्क का करें इस्तेमाल

बालों को अच्छा पोषण देने के लिए आप फुल फैट मिल्क का इस्तेमाल कर सकते हैं l क्योंकि इसमें प्रोटीन और फैट मौजूद होता है जो बालों के लिए फायदेमंद होता है l इसके अलावा आप अपने बालों में दूध लगा सकते हैं l ये बालों को मुलायम रहने में काफी मददगार होते हैं l वहीं आप अपने बालों में दूध के साथ शहद मिलाकर भी लगा सकते हैं l

Tags

Next Story