Hair Tips: बालों में लगाएं गुनगुना तेल, हेयर फाल से तुरंत मिलेगा छुटकारा
Hair Tips: बालों में और जड़ों में तेल से मसाज करने से काफी ज्यादा फायदा मिलता है l तेल की मालिश करने से अगर आपके बाल एकदम रूखे हुए है तो उसमें नमी आ जाती है l सर्दियों के मौसम में अगर आप गुनगुने तेल को सिर पर लगाते हैं तो इससे आपके बालों को जड़ से पोषण मिलता है l इसके अलावा आपको डैंड्रफ से भी जल्द ही छुटकारा भी मिल जाएगा l गुनगुने तेल से सिर में मालिश करने पर आपका रक्त संचार काफी ज्यादा अच्छा होता है l सिर में गुनगुने तेल की मालिश से स्ट्रेस कम होता है और नींद भी काफी ज्यादा अच्छी आती है l अब जानें कि आप बालों में कौन कौन से तेल से मालिश कर सकते हैं l
नारियल तेल की मालिश
नारियल तेल की मालिश सबसे अच्छी होती है सिर की मालिश के लिए l क्योंकि इसमें मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण आपके सिर के संक्रमण को दूर कर देते हैं l इसके इस्तेमाल के लिए आप सुबह सिर में गुनगुना नारियल तेल लगा लें और थोड़ी देर बाद आप अच्छे से बाल धुल लें l
बादाम का तेल लगाएं
बादाम का तेल भी सिर में मालिश करने के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है l बादाम के तेल में विटामिन ई, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम पाए जाते हैं l अगर आप सर्दियों के मौसम में बादाम के तेल को गुनगुना करके सिर में लगाते हैं तो इससे जल्द ही आपके डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी l बता दें कि बादाम तेल को सिर में लगाने के बाद कम से कम आधा घंटा तक जरूर रखें l