Vitamin C Serum: घर पर बनाए ये विटामिन सी सीरम, मिलेगी एकदम ग्लोइंग त्वचा, जानें डिटेल

घर पर बनाए ये विटामिन सी सीरम, मिलेगी एकदम ग्लोइंग त्वचा, जानें डिटेल
X
Vitamin C Serum: आप अपनी स्किन पर ग्लो लाना चाहते हैं तो विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल जरूर करें l

Vitamin C Serum: हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन हमेशा ग्लोइंग और सुंदर रहे l लेकिन इतनी व्यस्त जिंदगी में अपने लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो गया है l लोग अपने चेहरे के लिए समय ही नहीं निकाल पा रहे हैं l जिसकी वजह से बढ़ती उम्र के साथ उनका चेहरा भी ढलता चला जा रहा है l जिससे उनके चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखने शुरू हो गए हैं l

कई बात महिलाओं को लूज स्किन की वजह से काफी समस्या होती है l जिसका कारण है त्वचा में उचित पोषण तत्वों की कमी l इसीलिए ऐसा कई बार हमने सुना होगा कि चेहरे पर विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल जरूर करें l

विटामिन सी सीरम कैसे बनाएं l

इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको जो चाहिए वो है संतरे के छिलके, ऐलोवेरा जेल और ग्लिसरीन l इसे बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलके को पांच मिनट तक पानी में उबाल लें l अब एक ब्लेंडर में संतरे के छिलके और ऐलोवेरा जेल डाल कर अच्छी तरह पीस लें l और अगर ये बहुत ज्यादा सूखा हो तो इसमें संतरे के पानी को हल्का सा मिला लें l और बाद में इसमें थोड़ा सा ग्लिसरीन डाल दें l अब इसे अच्छे से मिला लें l इसे साफ़ बोतल में भरकर रखें लें l क्योंकि ये बन कर तैयार हो गया है l

अगर इसके इस्तेमाल की बात करें तो रात में सोने से पहले चेहरे को साफ़ करके इसे हल्का सा लगा लें l और सुबह उठ कर इसे धुल लें l कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा l

Tags

Next Story