Hair Tips: सर्दियों में ज्यादा हो रहा हेयरफॉल, शुरू करें ये घरेलू नुस्खे मिलेगी मदद

सर्दियों में ज्यादा हो रहा हेयरफॉल, शुरू करें ये घरेलू नुस्खे मिलेगी मदद
X
Hair Tips: सर्दियों में लगभग हर किसी के ज्यादा बाल झड़ते है l जानिए इसके उपाय l

Hair Tips: सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोगों के हेयर फाल होने शुरू हो जाते हैं l इसका सबसे बड़ा कारण ठंडी हवाओं का चलना होता है l सर्दियों में चलने वाली हवाओं के कारण बाल झड़ने लगते हैं और बालों में काफी ज्यादा डैंड्रफ भी जमा हो जाता है l सर्दियों में स्कैल्प भी एकदम ठंडी हो जाती है और उसमें खुजली के कारण काफी ज्यादा बाल झड़ने की समस्या आ जाती है l जानिये कौन से घरेलू उपाय से आप हेयर फाल को कम कर सकते हैं l

सिर पर नारियल तेल की मालिश

सिर पर नारियल तेल की मालिश काफी फायदेमंद होती है l खासकर सर्दियों के मौसम में l नारियल तेल में फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों को अंदर से पोषण देता है l इसके रोजाना मालिश से सिर पर ब्लड का अच्छा सर्कुलेशन बना रहता है l इसीलिए आप सर्दियों में नारियल के तेल का इस्तेमाल करें l इसे 15 मिनट तक मालिश करके छोड़ दें उसके बाद आधे घंटे बाद बाल धुल लें l आपको इससे काफी अच्छा रिजल्ट दिखाई देगा l

मेथी के दाने का इस्तेमाल

मेथी के दाने काफी फायदेमंद होते हैं l इसके इस्तेमाल के लिए आप रात में दो चम्मच मेथी के दाने भिगो दें l सुबह इसे पीसकर बालों की जड़ों में लगा लें l और आधे घंटे बाद बाल अच्छे से धुल लें l ऐसा लगातार करने पर आपको फर्क जरूर दिखाई देगा l

प्याज के रस का इस्तेमाल

प्याज बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है l इसके इस्तेमाल के लिए आप प्याज के रस को निकाल लें और उसे बालों की जड़ों में अच्छे से लगा लें l थोड़ी देर बार बालों को धुल लें l ऐसा करने पर आपको खुद असर दिखाई देगा l यह हेयर फाल कम करने में भी काफी मददगार है l

Tags

Next Story