Pets Care: सर्दियों में पालतू जानवरों की कैसे करें देखभाल, जरा सी भी लापरवाही बना सकती है बड़ी बीमारी

सर्दियों में पालतू जानवरों की कैसे करें देखभाल, जरा सी भी लापरवाही बना सकती है बड़ी बीमारी
X
Pets Care: सर्दियों में पालतू जानवरों की देखभाल बहुत ही अच्छे तरीके से करनी चाहिए l नहीं तो उनकी तबीयत खराब हो सकती है l

Pets Care: सर्दियों में जैसे इंसानों को देखभाल की जरूरत होती है वैसे ही जानवरों को भी देखभाल भी जरूरत होती है l सर्दियों में पालतू जानवरों को ज्यादा केयर की जरूरत होती है l क्योंकि अगर हम जरा सी भी लापरवाही कर देंगे तो उनकी सेहत पर इसका बुरा असर दिखाई देना शुरू हो जाएगा l भले ही कुछ कुछ जानवरों के शरीर के ऊपर बाल होते हैं लेकिन सिर्फ उससे वो खुद को भयंकर सर्दी से नहीं बचा सकते l सर्दियों में उन जानवरों को भी गरम कपड़े ही पहनाने चाहिए जिससे कि उनकी तबीयत पर ज्यादा असर न पड़े l इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीके हैं जानवरों को सर्दी से बचाने के l

गर्म पानी से नहलाये

पालतू जानवरों को सर्दियों में ठंडे पानी से नहीं नहलाना चाहिए l क्योंकि इससे उन्हें ठंडी लग सकती है और उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने सकती है l इसीलिए उन्होंने सर्दियों में जब भी नहलाये हमेशा गर्म पानी से ही नहलाये l इसके अलावा उन्हें ऐसे खुले जमीन में न सुलाये l उन्हें गर्म कंबल से ढक कर ही सुलाये l

समय पर दवा और धूप दिखाए

पालतू जानवरों की भी तबीयत खराब हो सकती है l इसीलिए उन्होंने भी समय समय पर डॉक्टर के पास ले जाये और उनकी जांच करवायें l इसके अलावा जब भी धूप निकले उन्होंने धूप दिखाने बाहर जरूर लेकर जाएँ l एक बात और ध्यान रखें कि सर्दियों में प्यास कम लगती है लेकिन जानवरों को समय समय पर पानी जरूर पिलाएं l

Tags

Next Story