Dandruff Remove Tips: सर्दियों में कैसे करें शैंपू का सही इस्तेमाल, डैंड्रफ रहेगा बिल्कुल दूर
Dandruff Remove Tips: सर्दियों में डैंड्रफ होना काफी आम समस्या हो गई है l सर्दियों के मौसम में लगभग हर व्यक्ति के बालों में डैंड्रफ हो जाता है l जिससे बचने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं l लेकिन अंत में उनके बालों में डैंड्रफ आ ही जाता है l जानकारी के लिए बता दें कि डैंड्रफ की समस्या तब होती है जब स्कैल्प पर मृत कोशिकाएं जमा हो जाती हैं l जानिये क्या है इससे बचने का सही तरीका l
कैसे करें शैम्पू का इस्तेमाल
अगर आप सर्दियों में शैंपू खरीद रहे हो तो यह जरूर ध्यान रखें कि इसमें कीटोकोनाजोल, सिक्लोपिरॉक्स और पिरोक्टोन ओलामाइन जरूर होना चाहिए l क्योंकि ये बालों से डैंड्रफ खत्म करने में काफी मददगार होते हैं l बालों में शैंपू के बाद कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें l और कोशिश करें कि हफ्ते में दो से तीन बार शैंपू का इस्तेमाल करें l
डैंड्रफ से बचने के अन्य तरीके
सर्दियों में अगर आपने बालों को डैंड्रफ से बचाना चाहते है तो नियमित रूप से बालों को जरूर धोए l इसके अलावा बालों में तेल से अच्छे से मालिश जरूर करें l अपने खाने में संतुलित आहार जैसे विटामिन बी, जिंक और ओमेगा 3 फैटी एसिड का भी इस्तेमाल करें l इसके साथ ही तनाव से जरूर बचें l