China New Virus: चीन में आया ह्यूमन मोटान्यूमो वायरस, जो है कोरोना जैसा जानलेवा, कई इलाकों में लगा आपातकाल, जाने पूरी डिटेल्स

चीन में आया ह्यूमन मोटान्यूमो वायरस, जो है कोरोना जैसा जानलेवा, कई इलाकों में लगा आपातकाल, जाने पूरी डिटेल्स
X

China New Virus

China New Virus: चीन में कोरोना जैसा ही एक नया वायरस आ गया है। जो काफी खतरनाक बताया जा रहा है।

China New Virus: चीन मने पांच साल पहले एक वायरस आया था जिसे कोरोना नाम से जाना गया। जिसने दुनियाभर में तबाही मचा दी थी। जिससे दुनिया भर में न जाने कितने लोगों की मौत हो गई थी। अब एक बार फिर चीन से ही एक नए वायरस का जन्म हुआ है। जो काफी तेजी से चीन में फ़ैल रहा है। इस वायरस के ज्यादातर लक्षण कोरोना से ही मिलते जुलते है। इसका वायरस का नाम ह्यूमन मोटान्यूमो वायरस है। इसमें बताया गया है कि जो लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं उनमें खांसी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत जैसी ही समस्या ही हो रही है। जिसकी वजह से लोगों में काफी ज्यादा चिंता भी बढ़ गई है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि चीन में इस वायरस की वजह से कुछ इलाकों में इमरजेंसी लगा दी गई है। ह्यूमन मोटान्यूमो वायरस के आने से लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं। उन्हें डर है कि ये वायरस कोरोना जैसी स्थिति न बना लें। जानिये इसके बारे में और डिटेल्स।

ह्यूमन मोटान्यूमोवायरस क्या है

महामारी के विशेषज्ञ कहते है कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस में ज्यादातर लक्षण सर्दी वाले होते हैं। इसका असर सबसे ज्यादा लंग्स पर होता है। यह वायरस निमोनिया, अस्थमा या क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) जैसी बीमारियों वाले मरीजों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है। इस वायरस का असर बच्चों में भी ज्यादा देखा जाता है। क्योंकि इसमें आम बीमारी आरएसवी इंफेक्शन जैसा ही लक्षण होता है।

अगर इस वायरस के दवा के बारे में बात करें तो फिलहाल कोई एंटीवायरल दवा नहीं है। इसका इलाज फिलहाल जो हो रहा है वो इसके लक्षणों के हिसाब से हो रहा है। इसीलिए अगर आपका बच्चा या आपके घर में कोई इस बिमारी से बीमार पड़ता है तो उसका इलाज उसके लक्षणों के हिसाब से ही किया जायेगा क्योंकि इसका कोई दवा फिलहाल नहीं है।

Tags

Next Story