Skin Care: आपके चेहरे पर भी निकलते हैं मुंहासे, जानें क्या है इसकी वजह और कैसे करें उपाय

आपके चेहरे पर भी निकलते हैं मुंहासे, जानें क्या है इसकी वजह और कैसे करें उपाय
X
Skin Care: कुछ लोगों के चेहरे पर हमेशा मुंहासे निकले रहते हैं l जानिए क्या है इसकी वजह l

Skin Care: कई बार हम देखते हैं कि जैसे ही मौसम बदलता है चेहरे पर अपने आप दाने या मुंहासे निकल आतें हैं l जिससे छुटकारा पाने के लिए फिर हम कई महंगी दवाओं का इस्तेमाल करते हैं l लेकिन उसे लगाने के कुछ ही समय बाद वो मुंहासे फिर से वापस आ जाते हैं l ऐसा अक्सर उन लोगों के साथ होता है जिनकी स्किन काफी ज्यादा सेंसिटिव होती है l मुंहासे से छुटकारा पाने से पहले यह जान लीजिए कि चेहरे पर मुंहासे क्यों होते हैं l

चेहरे पर क्यों निकलते हैं मुंहासे

मुंहासे निकलने की वैसे तो कई वजह होती है लेकिन सबसे बड़ी वजह आपके खान पान पर निर्भर होती है l अगर आप बहुत ज्यादा तला- भुना खाते है तो इससे आपके चेहरे पर काफी ज्यादा मुंहासे निकल जाते हैं l इसके अलावा अगर आपके परिवार में कई पीढ़ियों से लोगों को मुंहासे निकल रहे हो तो आपको भी मुंहासे जरूर निकलेंगे l इन सब के अलावा बैक्टीरिया की वजह से भी चेहरे पर मुंहासे निकल जाते हैं l

क्या करें मुंहासे के लिए उपाय

मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए आप हेल्दी डाइट जरूर लें l जिसमें आप फाइबर और ओमेगा 3 फैटी एसिड को शामिल करें l अगर आप इनको अपने डाइट में शामिल करते हैं तो आपको मुंहासे की दिक्कत कभी नहीं होगी l इसके अलावा आप अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं l यह आपके चेहरे को ताजा रखता है और अंदर से स्किन को सही रखता है l

Tags

Next Story