Smoking Side Effects: स्मोकिंग से चेहरे पर पड़ता है बुरा असर, जानें क्या- क्या दिखते हैं साइड इफेक्ट

स्मोकिंग से चेहरे पर पड़ता है बुरा असर, जानें क्या- क्या दिखते हैं साइड इफेक्ट
X
Smoking Side Effects: स्मोकिंग से हमारे चेहरे की सुंदरता छिन जाती है l और समय से पहले ही चेहरे पर कई समस्याएं आ जाती हैं l

Smoking Side Effects: स्मोकिंग से हमारी सेहत को कई तरह के नुकसान होते हैं l इससे कई तरह की बिमारी जैसे लंग कैंसर हो जाते हैं l लेकिन इसे जानने के बाद भी लोग इसे पीना कम नहीं करते हैं l बता दें कि स्मोकिंग से न सिर्फ सेहत को नुकसान होता है बल्कि हमारे चेहरे पर भी इसका बुरा असर पड़ता है l एक्सपर्ट की माने तो सिगरेट पीने से उम्र जल्दी बढ़ती है l साथ ही त्वचा और बालों को काफी नुकसान होता है l जानें इससे जुड़े हुए कौन से हैं नुकसान-

समय से पहले बुढ़ापा आना

सिगरेट पीने से उम्र जल्दी जल्दी बढ़ती है l क्योंकि सिगरेट पीने से निकोटीन ब्लड वेसल्स को सिकोड़ता है l इससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है l साथ ही सिगरेट में मौजूद केमिकल कोलिजन और इलास्टिन को खत्म कर देते हैं l जोकि हमारे शरीर को प्रोटीन प्रदान करता है l सिगरेट को लेकर यह भी कहा जाता है कि अगर आप इसे लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस जल्दी आ जाते हैं l

सिगरेट से स्किन कैंसर का खतरा

सिगरेट पीने से स्किन कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है l जानकारी के लिए बता दें कि तंबाकू सेवन से हमारी इम्युनिटी कमजोर हो जाती है l जो कैंसर सेल्स से नहीं लड़ पाता है l इसी तरह सिगरेट पीने वालों के साथ भी ऐसा ही होता है l इसका ज्यादा सेवन करने से इम्युनिटी कमजोर हो जाती है और कैंसर का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है l

जो लोग सिगरेट पीते हैं उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि उनके अंदर घाव भरने की क्षमता भी कम हो जाती है l यानी कि कोई भी चोट है सर्जरी होने पर उन्हें ठीक होने में काफी समय लग जाएगा l

Tags

Next Story