Health News: पतले लोग खाने में जरूर खाएं ये चीज, महीने भर के अंदर सेहत पर दिखेगा असर

पतले लोग खाने में जरूर खाएं ये चीज, महीने भर के अंदर सेहत पर दिखेगा असर
X
Health News: कुछ लोग बहुत ज्यादा पतले होते हैं इसीलिए उन्हें अपने खाने में कुछ खास चीजें जरूर खानी चाहिए l

Health News: हम अपने आसपास ऐसे बहुत लोगों को देखते होंगे जो मोटापे से परेशान हैं l इसके लिए वो एक्सरसाइज के अलावा कुछ दवाओं का भी सेवन करते हैं जिससे वो थोड़े पतले हो जाये l वहीं इसके अलावा कुछ हम सब के बीच ऐसे भी लोग होंगे जो काफी ज्यादा पतले होंगे l ऐसे लोग मोटे होने के लिए बहुत सारी चीजों को खाते होंगे लेकिन फिर भी उनका वजन वैसा का वैसा ही रहता होगा l इसीलिए उन्हें अपने खान पान में थोड़ा बदलाव करते हुए कुछ चीजों को जरूर खाना चाहिए l

खाने में जरूर खाएं ऐसी चीजें

1. बादाम के साथ खाएं अंजीर

बादाम और अंजीर दोनों ही सेहत के लिए काफी अच्छे होते हैं l बादाम में हेल्दी फैट्स और प्रोटीन पाए जाते हैं l जबकि अंजीर में फाइबर और नेचुरल शुगर पाया जाता है l इन दोनों का सेवन अगर किया जाये तो शरीर को अंडर से पोषण मिलेगा l इसके इस्तेमाल के लिए आप रात में 5-6 बादाम और 2-3 सूखे अंजीर भिगोकर रखें दें l और सुबह इसका सेवन कर लें l

2. खजूर के साथ दूध पिएं

खजूर की अगर बात करें तो इसमें नेचुरल शुगर और फाइबर पाया जाता है l जबकि दूध में कैल्शियम और प्रोटीन पाया जाता है l ये दोनों ही शरीर को ऊर्जा देते हैं l और इसके रेगुलर सेवन से शरीर अंदर से मजबूत होता है l इसके इस्तेमाल के लिए आप रात से एक ग्लास दूध में 3-4 खजूर डालकर पिएं l

3. केले के साथ दही खाएं

केले और दही का साथ मेला सेवन काफी अच्छा माना जाता है l केले में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी पाई जाती है l वहीं दही में प्रोटीन और प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं l इसे खाने से आपका पाचन काफी ज्यादा बेहतर होता है l इसका सेवन आप नाश्ते के तौर पर कर सकते हैं l

Tags

Next Story