मौसमी बीमारियों से रहे कुछ इस प्रकार सावधान
हेल्थ डेस्क। मौसम में दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ बदलाव हो रहे है जिससे डायरिया जैसी बीमारी आमतौर पर फैल सकती है। इससे बचाव के लिए कई तरह सावधानी की बरतने की जरूरत है। यह बीमारी ज्यादातर खराब खानपान से होती है। इसलिए इन दिनों विशेषकर खानपान की चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है।
इसी के तहत क्षेत्रीय चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. रामकमल ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु के आरंभ होते ही कई बीमारियां भी उत्पन्न हो जाती हैं। इस कारण लोगों को मौसम परिवर्तन में पानी उबाल कर पीना चाहिए व इसे ढांक कर रखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खुले में बिक रही चीजों से भी लोगों को परहेज करना चाहिए। सड़े-गले फलों के इस्तेमाल से भी बीमारी फैल सकती है। उन्होंने कहा कि किसी रोगी को यदि डायरिया सहित अन्य रोगों की शिकायत होने अपार संभावना होती है। उन्होंने अगर फिर भी व्यक्ति ऐसी रोग की चपेट में आ जाता है तो घरेलू उपचार में सबसे पहले ओआरएस का घोल पिलाना चाहिए। इसके अलावा तुरंत नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र में लाकर मरीज का इलाज किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा गर्मी व बरसात दो ऐसे मौसम है जिनमें अधिक बीमारियां उत्पन्न होती हैं। इनकी मुख्य वजह खानपान रहता है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि खुली वस्तुओं के सेवन को कम ग्रहण कर स्वास्थ्य की रक्षा की जाए।