डायबिटीज, गठिया-पाचन से मिलेगा छुटकारा, बनाकर पिएं इन..पत्तियों का काढ़ा
X
By - स्वदेश डेस्क |4 Jan 2022 4:51 PM IST
Reading Time: सहजन की पत्तियां अनेक बिमारियों में है लाभकारी
वेबडेस्क। वनस्पति जगत में सहजन एक ऐसा पेड़ है, जिसका हर भाग हमारे शरीर के लिए रामबाण है। इसके फल की तो बात ही दूसरी है लेकिन सहज और बिना रुपये खर्च किए मिल जाने वाली सहजन की पत्तियां भी कम लाभदायक नहीं हैं। कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन ए, सी और बी काम्प्लेक्स की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता वाली पत्तियों के सेवन से कोरोना से लड़ने में भी काफी सहायता मिल सकती है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में काफी वृद्धि होती है।
सहजन की पत्तियाों का काढ़ा इन रोगों के लिए रामबाण -
- डाइबिटीज
- पाचन
- गठिया,
- सियाटिका,
- पक्षाघात,
- वायु विकार
सहजन की पत्ती की लुग्दी -
- मोच
- बच्चों के पेट के कीड़े
- उल्टी दस्त
सहजन की छाल -
- शहद मिलाकर पीने से वात व कफ शान्त
- उच्च रक्तचाप में लाभ
- कुल्ला करने पर दांतों के कीड़े नष्ट
ये पोषक तत्व -
- कार्बोहाइड्रेट्स
- प्रोटीन
- ऑयरन,
- कैल्शियम,
- पोटेशियम,
- मैग्नीशियम,
- विटमिन ए, सी,बी काम्प्लेक्स
Next Story