ECMO उपचार से कार्डियक केयर के साथ बच रही जिंदगियां
ग्वालियर। ईसीएमओ उपचार कार्डियक सर्जरी और क्रिटिकल केयर के क्षेत्र में नए मार्ग प्रशस्त करेगा। हमें इस उपचार के परिणामों पर गर्व है जो हमारे मरीज़ों को नया जीवन दे रहा है। ईसीएमओ उपचार के फायदे हमारे मरीज़ों में हुए सुधार से स्पष्ट हैं, जो एक समय में बहुत ज़्यादा बीमार थे। यह बात जेपी हॉस्पिटल के सीनियर कन्सलटेन्ट, डिपार्टमेन्ट ऑफ कार्डियक सर्जरी डॉ कृष्णानु दत्ता चौधरी, ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।
उन्होंने बताया कि ईसीएमओ (एक्स्ट्राकोरपोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजनेशन) उपचार प्रोग्राम की उल्लेखनीय सफलता की घोषणा करते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है, जिसने बहुत से मरीजों को कार्डियक केयर प्रदान कर उन्हें नया जीवन और उम्मीद की नई किरण दी है। ये उपलब्धि मरीजों को आधुनिक मेडिकल टेक्नोलॉजी के साथ विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की जेपी अस्पताल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।