Winter Sinus: सर्दियों में हो रही साइनस की समस्या तो आज से करे ये उपाय, तुरंत मिलेगी राहत

सर्दियों में हो रही साइनस की समस्या तो आज से करे ये उपाय, तुरंत मिलेगी राहत
X
Winter Sinus: सर्दियों के दिनों में साइनस की समस्या कुछ लोगों को होने लगती है l जानें इससे बचने के उपाय l

Winter Sinus: सर्दियों के मौसम में साइनस की समस्या काफी लोगों को होने लगती है l जिसमें साइनस की कोशिकाओं में सूजन सी आ जाती है l जिसके चलते नाक की हड्डी के हिस्सों में दर्द होने लगता है l जिसके चलते लोगों को दवाओं का सेवन करना पड़ता है l उसके कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं जिसमें लोगों को सिर दर्द, थकान और साँस लेने में दिक्कत जैसी समस्या होने लगती है l इसीलिए साइनस की समस्या से बचने के लिए आप कुछ घरलू उपाय भी अपना सकते हैं l

रोज लें स्टीम

साइनस से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय है रोज स्टीम लें l इससे आपको काफी आराम मिलेगा l इसके लिए पानी को पहले गर्म कर लें उसके बाद उसमे यूकेलिप्टस ऑयल या फिर पुदीने के तेल की कुछ बूंदे डाल दें l और रात में सोने से पहले रोज इसका भाप लें इससे आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा l

लहसुन का सेवन करें

साइनस से बचने के लिए लहसुन काफी असरदार होता है l इसके लिए आप सुबह सुबह दो से तीन लहसुन की कलियाँ चबाकर खाएं l क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरयल भरपूर मात्रा में पाया जाता है l

काढ़ा बनाकर पिएं

साइनस से बचने के लिए कई सारी चीजें ऐसी आती है जिसका काढ़ा आप बनाकर पी सकते हैं l इसके लिए अदरक, काली मिर्च और तुलसी इन तीनों को एक कप पानी में अच्छे से उबाल लें l बाद में इसे छानकर एक चुटकी नमक मिलाकर पिएं l यह काढ़ा बेलग़म बाहर निकालकर नाक खोलने में मदद करता है l दिन में आप इसका दो बार सेवन कर सकते हैं l

Tags

Next Story