Winter Health Tips: सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इस जूस का करें सेवन, जानें जूस बनाने की सही विधि

सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इस जूस का करें सेवन, जानें जूस बनाने की सही विधि
X
Winter Health Tips: सर्दी हो या गर्मी शरीर में इम्यूनिटी की कमी कभी नहीं होनी चाहिए l

Winter Health Tips: सर्दियों में कई तरह की बीमारियां शरीर को घर लेती है l जिससे इम्यूनिटी बेहद खराब हो जाती है l और इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है l वहीं जिन लोगों की इम्यूनिटी सही रहती है वो अपनी बीमारियों से लड़ने में खुद ही सक्षम होते हैं l इसीलिए इम्यूनिटी हमारे शरीर की रक्षा कवच की तरह होती है l जिन लोगों की इम्यूनिटी खराब होती है उन्हें रोजाना संतुलन डाइट फॉलो करने की जरूरत होती है l खासकर ऐसी डाइट जिनमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होती हो l अगर आप इनका चीजों सेवन डायरेक्ट नहीं कर पा रहे है तो इसका जूस बनाकर भी आप पी सकते हैं l जो सर्दियों के लिए काफी फायदेमंद होता है l

जूस बनाने की विधि

जूस बनाने के लिए सबसे जरूरी आपको चाहिए चुकंदर, गाजर, अदरक और सेब l इनका को धुल कर अच्छे से छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें l जिसके बाद इन्हें मिक्सर में पीस लें l अगर जूस बहुत ज्यादा गाढ़ा हो तो अपने हिसाब से पानी मिला सकते हैं l अगर आपको इसे थोड़ा मीठा बनाना हो तो इसमे शहद मिला सकते हैं l अब इस जूस को ग्लास में निकालकर ताजा ताजा पी सकते हैं l अगर आप चाहें तो इसमें आंवला और पुदीने की पत्ती भी डाल सकते हैं l

इस जूस के फ़ायदे की बात करें तो इसमें एंटीऑक्सीडेंट, पोटेशियम, विटामिन ए, विटामिन बी6, विटामिन बी9 और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है l इसके रोजाना सेवन से ना सिर्फ इम्यूनिटी बूस्ट होती है बल्कि स्किन और हेयर को भी काफी फायदा मिलता है l

Tags

Next Story