Winter Diet: इन सब्जियों को खाने से नहीं बढ़ेगा वजन, सर्दियों में ले पाएंगे भरपूर स्वाद का मजा

इन सब्जियों को खाने से नहीं बढ़ेगा वजन, सर्दियों में ले पाएंगे भरपूर स्वाद का मजा
X
Winter Diet: सर्दियों में भरपूर स्वाद के साथ खाना खाना चाहते हैं तो इन सब्जियों को जरूर शामिल करें l

Winter Diet: सर्दियों में अक्सर लोगों को आलस आती है l जिसकी वजह से वो वर्क आउट समय समय पर नहीं कर पाते हैं l और थोड़ा सा भी कुछ खाने पर उनका वजन तुरंत बढ़ जाता है l ऐसे में उनको इस बात का बहुत ख्याल रखना पड़ेगा कि वो क्या खा रहे हैं l क्योंकि ज्यादा तेल मसाला खाने से उनका वजन बढ़ सकता है और उसकी वजह से उनका वर्क आउट खराब हो सकता है l इसीलिए आज जानिए की सर्दियों में क्या खाने से आपको भरपूर स्वाद भी मिल जाएगा और आपका वजन भी नहीं बढ़ेगा l

गाजर और हरा साग

सर्दियों में अगर आपको वर्क आउट ज्यादा करने का मन न करता हो तो आप अपने खाने पीने को थोड़ा बैलेंस करके चलें l जिसके लिए आप खाने में गाजर और हरा साग खा सकते हैं l हरे साग की सब्ज़ी में बिल्कुल भी मिर्च मसाला नहीं पड़ता है और स्वाद में भी ये बेहतरीन होता है l इसके अलावा इसमें आपको भरपूर कैल्शियम मिलता है l ठीक इसी तरह गाजर भी होता है जिसे आप सर्दियों में रोज खा सकते हैं l ये वजन बिल्कुल भी नहीं बढ़ाते l

शलजम और ब्रोकली

सर्दियों में शलजम और ब्रोकली खाना काफी फायदेमंद होता है l इनका दोनों की सब्ज़ी में बिल्कुल भी मिर्च मसाला नहीं पड़ता है l इसके अलावा यह प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में देतें हैं l पूरी सर्दी आप इनका सब्जियों का बड़े ही अच्छे से सेवन कर सकते हैं l

हरा प्याज और लहसुन

सर्दियों की समय में ये काफी ज्यादा मिलता है l इसकी सब्ज़ी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है l इसको आप सलाद के तौर पर भी खा सकते हैं l इसमें भी आपको भरपूर न्यूट्रिशन मिलता है l जो सर्दियों के लिए काफी अच्छा होता है l

Tags

Next Story