Hair Tips: टमाटर का सही इस्तेमाल बालों को बनाएगा लंबा और चमकदार, जानें तरीका

टमाटर का सही इस्तेमाल बालों को बनाएगा लंबा और चमकदार, जानें तरीका
X
Hair Tips: बालों को लंबा और चमकदार बनाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं l

Hair Tips: हर कोई यही चाहता है कि उसके बाल लंबे और चमकदार रहें l लेकिन आजकल के पॉल्यूशन, अनहेल्दी फूड्स और केमिकल प्रोडक्ट्स के चलते बाल पूरी तरह से खराब होते चले जा रहें हैं l इसीलिए अब बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है कि नेचुरल तरीके से बालों को पोषण दिया जाए जिससे बाल अच्छे बने रहें l

बालों के लिए टमाटर भी काफी फायदेमंद माने जाते हैं l इसमें विटामिन ए, सी और के मौजूद होते हैं l जो बालों को पोषण देने और उनके ग्रोथ के लिए काफी ज्यादा जरूरी है l इसीलिए टमाटर का इस्तेमाल आप अपने बालों में जरूर करें l

टमाटर हेयर मास्क

इसके लिए लोग 2 से 3 टमाटर पीस लें और उसमें नारियल तेल या ऑलिव ऑइल मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बना लें l अब इसे बालों और जड़ों में लगाकर आधे घंटे बाद अच्छे से धुल लें l

टमाटर और दही का मास्क

इसके लिए टमाटर का रस पहले निकाल लें उसके बाद उसमें 2 चम्मच दही मिला दें l अब इसे जड़ों में अच्छे से लगा दें l बाद में इसे अच्छे से धुल लें l यह बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है l

टमाटर और एलोवेरा

इसे बनाने के लिये टमाटर का रस और एलोवेरा जेल बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से मिला लें l उसके बाद इसे बालों और जड़ों में अच्छे से लगा लें l बाद में बाल धुल लें l इससे बाल काफी चमकदार हो जाते हैं l

Tags

Next Story