Uterus Infection: यूट्रस इंफेक्शन क्या है? क्या है इसके लक्षण, जानें एक्सपर्ट की राय
Uterus Infection: यूट्रस में इंफेक्शन होना आजकल काफी आम समस्या हो गई है l लेकिन इसके शुरुआती लक्षण का पता लगाना काफी मुश्किल काम है l क्योंकि शुरुआत में इसके लक्षण का पता नहीं चल पाता l और अगर इसके लक्षणों को हल्के में लेकर चलते हैं तो आगे चलकर यह बड़ी बिमारी भी बन सकती है l कुछ महिलाओं के साथ तो ऐसा होता है कि उनको आगे चलकर माँ बनने में भी काफी दिक्कत होती है l क्योंकि अगर बच्चे दानी में इंफेक्शन हो जाता है तो यूट्रस में और कई तरह की समस्या हो सकती है l जो बांझपन का भी कारण बन सकती है l
क्या है इसके लक्षण
इसके लक्षण में अक्सर ऐसा होता है कि पेल्विक एरिया में में सूजन आ जाता है l यानी कि पेट के निचले हिस्से में सूजन होना शुरू हो जाता है और यह लंबे समय तक बना रहता है l इसके एक और लक्षण में ऐसा होता है कि यूरिन करने में काफी दिक्कत होती है और पेशाब करने में काफी जलन भी होती है l अगर आपको इंफेक्शन जैसी दिक्कत होती है तो पीरियड्स में काफी दिक्कत होती है l
कैसे करें इससे बचाव
इसके लिए सबसे जरूरी है कि सुरक्षित तरीके से यौन संबंध बनाए l नियमित तरीके से अपनी जांच जरूर कराए l साथ ही संतुलित डाइट ले और स्वच्छता का ज्यादा ख्याल रखें l