Elon Musk Buy TikTok: क्या टिक टॉक खरीदेंगे एलन मस्क, जानिये क्यों हो रहीं ये बातें

क्या टिक टॉक खरीदेंगे एलन मस्क, जानिये क्यों हो रहीं ये बातें
X
Elon Musk Buy TikTok: एलन मस्क टिक टॉक को खरीदने वाले हैं क्या है इस पूरे न्यूज की सच्चाई l

Elon Musk Buy TikTok: कुछ दिनों से एक ख़बर सामने आ रही है कि जिसमें कहा जा रहा है कि एलन मस्क टिक टॉक को खरीदने वाले हैं l दरअसल चीन टिक टॉक को अमेरिका में संचालन के लिए एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रहा है l अभी पिछले साल ही अमेरिका ने अपने देश में एक कानून जारी किया था जिसमें टिक टॉक के ByteDance को इस एप को या तो बेचना होगा या फिर बंद करना होगा l ऐसा कहा गया था l यह कानून अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने से एक दिन पहले ही लागू हो जाएगा l

इस एप को लेकर अमेरिका ने ऐसा आरोप लगाया है कि TikTok बीजिंग को डेटा चुराने और लोगों की जासूसी करने की इजाजत देता है l यह एप गलत जानकारी फैलाने का एक जरिया हो गया है l

TikTok बेचने की हो रही तैयारी

अभी हाल ही में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि चीन अमेरिका में टिक टॉक के संचालन के लिए इसे एलन मस्क के हाथों बेचना चाहता है l क्योंकि अमेरिका के नए कानून के तहत वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को उसकी बात माननी होगी l बता दें कि एक रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स, टिक टॉक मालिक बाइटडांस से उसे खरीदकर उसे एक्स प्लेटफॉर्म के साथ मिला देगी l


Tags

Next Story