Good habit: इन आदतों को अपनाने से हमेशा रहेंगे खुश, सेहत पर भी पड़ेगा अच्छा असर

इन आदतों को अपनाने से हमेशा रहेंगे खुश, सेहत पर भी पड़ेगा अच्छा असर
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग खुश रहना भूल से गए है l उन्हें बस हर बात पर टेंशन लेने की आदत पड़ गई है l

हर इंसान काम के बोझ के तले दबता चला जा रहा है l उसके पास अपने लिए वक़्त ही नहीं है l इस चक्कर में उसकी स्ट्रेस लगातार बढ़ता चला जा रहा है l आजकल लोग सिर्फ इसके लिए दावा ले रहे है क्योंकि वो अकेला महसूस करते है, वो खुद को खुश नहीं रख पा रहें हैं l लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि खुद को खुश रखने के लिए उन्हें किसी दवा की जरूरत नहीं है l वो अगर अपने जीवन मे कुछ ऐसी आदतें अपनाये तो वो खुद ही खुश रहने लगेंगे l

खुश रहने के लिए करे योग

खुद जो खुश रखने के लिए किसी दावा या डॉक्टर की जरूरत नहीं होती l इसके लिए आपको बस थोड़ा सा ध्यान लगाने की जरूरत होती है l रोज योग करने से भी आपको ये एहसास होगा कि आप अंदर से बहुत खुश है l योग करने से फिजिकल हेल्थ के अलावा मेंटल हेल्थ भी काफी अच्छी होती है l इसीलिए दिन में एक बार कम से योग जरूर करें l इससे आपको काफी खुशी मिलेंगी l

सोना और खाना समय से ले

खुद को खुश रखने के लिए सबसे जरूरी चीज है समय से खाना और समय से सोना l अगर आप इसने लापरवाही करते है तो आपको चिड़चिड़ापन होने लगेगा l फिर आप किसी भी चीज़ से बिल्कुल भी खुश नहीं रह पाएंगे l और खाने को लेकर ये ज़रूर ध्यान रखे कि आप अच्छा खाना खाए l ऐसा ना हो कि कुछ भी खा ले आप l

ज्यादा से ज्यादा पिए पानी

खुश रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीए l इससे स्ट्रेस कम रहता है l कोशिश करे कि आराम से बैठ के पानी पीए l घूंट- घूंट करके पानी पीए l जिस समय आप अकेलापन महसूस करें उस समय सॉफ्ट म्यूजिक सुना करे l गहरी साँस लिया करें इससे आपको अच्छा लगेगा l

Tags

Next Story