UP NEWS: ड्यूटी जा रहे सिपाही की चाइनीज मांझे में फंसी गर्दन, मौके पर हुई मौत

ड्यूटी जा रहे सिपाही की चाइनीज मांझे में फंसी गर्दन, मौके पर हुई मौत
X

Soldier Neck cut by Chinese Manjha : उत्तर प्रदेश। शाहजहांपुर में चायनीज मांझे में सिपाही की गर्दन कटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को सिपाही शाहरुख हसन ड्यूटी पर जा रहा था, तभी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया, उसे निकालने के चक्कर में वो और उलझता गया और अनजाने में गर्दन कट गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सिपाही शाहरुख हसन की बाइक बहुत स्पीड में थी। बीच में अचानक चाइनीज मांझा आ गया। सिपाही ने ब्रेक मारा जिसके निशाँ रोड पर भी दिखाई दे रहे है लेकिन इतने में गर्दन कट गई।

आने- जाने वाले लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, सिपाही को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक सिपाही की मौत हो चुकी थी। सिपाही शाहरुख हसन अमरोहा का रहने वाला बताया जा रहा है और उसकी अभियोजन सेल में तैनाती थी। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे गए हैं। घटना कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज की है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं दुकान के सामने खड़ा था। कॉन्स्टेबल बाइक से जा रहे थे, तभी एक तरफ पतंग कटकर आई। मांझा सिपाही की गर्दन में फंस गया और तभी बच्चे ने दूसरे छोर से मांझा खींच लिया।

Tags

Next Story