IND vs NZ Final: भारत तीसरी बार बना 'चैंपियनों का चैंपियन', दुबई में तिरंगा लहराकर न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब चुकता...

Champions Trophy 2025 Final : भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने 12 साल बाद इस ट्रॉफी पर दोबारा कब्जा जमाया और दुबई में तिरंगा लहराते हुए लगातार दूसरे साल कोई ICC ट्रॉफी जीती। इससे पहले भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब हासिल किया था। इस जीत में रोहित शर्मा की 76 रनों की पारी, श्रेयस अय्यर के 48 रन और अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या की 18 रन की तेजतर्रार पारी ने अहम भूमिका निभाई।
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒!!!! 🏆💙
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 9, 2025
𝗬𝗘𝗦!! 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔 𝗥𝗘𝗜𝗚𝗡 𝗦𝗨𝗣𝗥𝗘𝗠𝗘 𝗢𝗡𝗖𝗘 𝗔𝗚𝗔𝗜𝗡! 🇮🇳🔥
The Men in Blue have conquered the Champions Trophy for the third time in history! 🎉
𝗚𝗹𝗼𝗿𝘆, 𝗽𝗿𝗶𝗱𝗲, 𝗮𝗻𝗱 𝗮 𝗯𝗶𝗹𝗹𝗶𝗼𝗻 𝗱𝗿𝗲𝗮𝗺𝘀 𝗳𝘂𝗹𝗳𝗶𝗹𝗹𝗲𝗱! ✨… pic.twitter.com/4n4V0RYFBg
भारत ने तीसरी बार रचा इतिहास
भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। अब वह इस ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश बन गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी 2 बार यह खिताब जीता है, लेकिन भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा करने के बाद, 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में इसे अपने नाम किया था। अब 2025 में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने एक बार फिर चैंपियनों का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
Captain @ImRo45 leading from the front!
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
He is adjudged Player of the Match for his match winning knock of 76 runs as #TeamIndia win the Champions Trophy 👏👏 pic.twitter.com/QCICyAfkIs
टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन, सभी खिलाड़ियों ने दिखाया दम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए, जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर 53 रनों की आक्रामक पारी खेली। खास तौर पर आखिरी 10 ओवरों में न्यूजीलैंड ने 79 रन बटोरकर भारत को मुश्किल में डाल दिया था।
252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 105 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें गिल ने 31 रन और रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, गिल और विराट कोहली के जल्दी आउट होने से टीम दबाव में आ गई थी। ऐसे में श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाकर स्थिति संभाली। अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या की 18 रनों की छोटी लेकिन अहम पारी और केएल राहुल के 34 रनों के योगदान ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
25 साल बाद हिसाब चुकता
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला चुकता कर लिया। साल 2000 में हुए फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था, जहां सौरव गांगुली की 117 रनों की शतकीय पारी भी काम नहीं आई थी। वहीं क्रिस केर्न्स की नाबाद 102 रन की पारी ने भारत से जीत छीन ली थी। इस बार दुबई में भले ही कोई शतक नहीं लगा, लेकिन रवींद्र जडेजा के विनिंग चौके ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
Live Updates
- 9 March 2025 2:12 PM IST
🚨 𝑻𝑶𝑺𝑺 𝑼𝑷𝑫𝑨𝑻𝑬 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 9, 2025
All set for the big final in Dubai between two strong teams! 🏟️🏆
New Zealand skipper Mitchell Santner won the toss and opted to bat against India in Dubai 🇳🇿🏏#INDvNZ #ODIs #Dubai #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/MTB2rxWRJE - 9 March 2025 2:12 PM IST
Here are the playing XIs for both sides in the grand final in Dubai 🇮🇳🇳🇿
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 9, 2025
Which team will lift the trophy tonight? 🏆🔥#INDvNZ #ODIs #Dubai #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/DEIPr6h2St - 9 March 2025 2:10 PM IST
कप्तान रोहित ने फिर हारा टॉस, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करेगा भारत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही टीम इंडिया गेंदबाजी करते हुए मुकाबले की शुरुआत करेगी। दोनों टीमें खिताब पर कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं।
- 9 March 2025 1:16 PM IST
Virat Kohli is all set to feature in his 550th International match for India in the Champions Trophy final! 🇮🇳✨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 9, 2025
A milestone on the grandest stage! 🏆🔥#Cricket #INDvNZ #India #ChampionsTrophy pic.twitter.com/JHps9uG1rN - 9 March 2025 1:12 PM IST
रोहित-विराट की जोड़ी का 9वां ICC फाइनल
रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर का 9वां आईसीसी फाइनल खेलने उतरेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों की नजरें इस मुकाबले में जीत हासिल कर लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने पर होंगी। उनके अनुभव और शानदार फॉर्म के चलते टीम इंडिया को खिताब जीतने की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं।
- 9 March 2025 1:10 PM IST
विराट कोहली का 550वां अंतरराष्ट्रीय मैच
विराट कोहली के लिए यह मैच बेहद खास होने वाला है, क्योंकि वह अपने करियर का 550वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरेंगे। इससे पहले भारत के लिए 550 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने किया है। ऐसे में कोहली के पास इस ऐतिहासिक मौके पर खुद को साबित करने का शानदार अवसर है।
- 9 March 2025 1:08 PM IST
25 साल बाद फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 25 साल बाद एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों का सामना साल 2000 में हुआ था, जब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस बार टीम इंडिया के पास उस हार का बदला लेने और इतिहास बदलने का सुनहरा मौका है।