दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराया, संजू-श्रेयस ने लगाएं अर्धशतक

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराया, संजू-श्रेयस ने लगाएं अर्धशतक
X
  • 40-40 ओवर का हुआ पहला मैच
  • दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 250 रन का लक्ष्य

लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से वनडे श्रृंखला शुरू हो गई है।पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हरा दिया। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही शुभमन गिल 7 बॉल में 3 रन बनाने के बाद उनकी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान शिखर धवन का बल्ला भी आज के मुकाबले में फ्लॉप रहा। वो 16 बॉल में 4 रन बनाकर वेन पर्नेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ 42 बॉल में 19 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हो गए। ईशान किशन 37 बॉल में 20 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट केशव महाराज ने लिया।श्रेयस ने 37 गेंदों में 8 चौक्कों की मदद से 50 रन बनाएं। उन्हें लुंगी ने रबादा के हाथों कैच कराया। संजू सैमसन 63 गेंदों में 9 चौक्के, 3 छक्कों की मदद से 86 रन बनाकर नाबाद रहें। अफ्रीका की ओर से लुंगी ने 3 और रबाडा ने दो विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका की पारी -

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए हैं। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। दक्षिण अफ्रका टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। पारी की शुरुआत करने आए क्विवंटन डीकॉक और जानेमन मलान मिलकर महज 49 रना बना सके। शार्दूल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया। उन्होंने मलान को 22 रनों के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट भी शार्दूल ने आउट किया। उन्होंने बावुमा को 8 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया।। कुलदीप यादव ने अपने पहले ओवर में ही कमाल की गेंदबाजी की, उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे एडेन मार्करम को पहले 3 कमाल की गेंद डाली मार्करम पूरी तरह संघर्ष करते नजर आए और फिर क्लीन बोल्ड हो गए।चौथे विकेट के रूप में क्विंटन डीकॉक आउट हुए। उन्हें 48 रन के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने पारी को संभाला। हेनरिक ने 65 गेंदों पर 74 रन बनाए और डेविड मिलर ने 63 गेंदों पर 75 रन बनाए।भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट शार्दूल ठाकुर ने लिए। रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

40-40 ओवर का होगा मैच

बारिश के कारण मैच के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है। जिसमें एक गेंदबाज 8 ओवर की गेंदबाजी कर पाएंगे। पहला पावरप्ले 8 ओवर का होगा जबकि दूसरा 24 ओवर का और तीसरा और आखिरी पावरप्ले 8 ओवर का होगा।

Tags

Next Story