मप्रः मार्च से शुरू होगी जबलपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए यात्री विमान सेवा
- जबलपुर हवाई अड्डे को नया टर्मिनल भवन प्राप्त होगा
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में उड़ान सेवाओं के विस्तार (Expansion of flight services) के लिए अगले महीने से दिल्ली से जबलपुर (Delhi to Jabalpur) और मुंबई से जबलपुर (Mumbai to Jabalpur) की सीधी उड़ान सेवा (Direct flight service from) फिर से शुरू की जाएगी। जबलपुर को दिल्ली और मुंबई से जोड़ने वाली उड़ान सेवा स्पाइसजेट द्वारा संचालित की जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली से जबलपुर के लिए सीधी उड़ान 1 मार्च 2024 से शुरू होगी। दिल्ली और जबलपुर के बीच उड़ान सेवा एक मार्च 2024 से सप्ताह में दो दिन संचालित होगी। मुंबई से जबलपुर के बीच उड़ान सेवा 2 मार्च 2024 से संचालित होगी।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि स्पाइसजेट के सहयोग से जबलपुर को मुंबई और दिल्ली के लिए अतिरिक्त संपर्क प्राप्त होगा। यह न केवल जबलपुर के लोगों के लिए एक आसान और समय बचाने वाला यात्रा अनुभव होगा बल्कि व्यापार, वाणिज्य और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ाएगा। जबलपुर हवाई अड्डे को एक नया टर्मिनल भवन भी मिलने वाला है, जो 412 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। यह टर्मिनल भवन यात्रा और आर्थिक विकास को नई ऊर्जा देगा।”।