Farmer Protest: 14 दिसंबर को किसान दिल्ली करेंगे कूच, अपनी मांगों को सरकार के सामने करेंगे पेश

14 दिसंबर को किसान दिल्ली करेंगे कूच, अपनी मांगों को सरकार के सामने करेंगे पेश
X
Farmer Protest: किसानों का एक जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेगा l

Farmer Protest: किसानों का एक जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेगा l जहां 101 किसान दिल्ली की तरफ़ जाएंगे l जहां वो अपने दूसरे चरण के मांगों को उजागर करने का प्रयास करेंगे l बता दें कि किसान संगठन आंदोलन को और मजबूती देने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं l इस आंदोलन के जरिए किसानों सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगी l किसान नेता ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की जहां उन्होंने अपनी बात बताई l

किसान नेता ने क्या कहा

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान यह कहा कि अब हम सब किसान 14 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे l साथ ही उन्होंने बताया कि उनके प्रदर्शन को टोटल 303 दिन हो चुके हैं l वहीं किसानों का आमरण अनशन अब 15वें दिन पर पहुंच गया है l उन्होंने बातचीत में ये साफ़ कर दिया कि वो सरकार से बातचीत का स्वागत करते हैं l लेकिन अभी तक सरकार कि तरफ़ से उनसे संपर्क नहीं किया गया है l

मंगलवार को चूल्हा नहीं जाएंगे किसान

इस समय सभी किसान खनौरी बॉर्डर पर बैठे हुए हैं जहां उन्होंने ऐलान किया है कि मंगलवार को वो चूल्हा नहीं जाएंगे l बता दें कि यहां किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर बैठे हुए हैं l जिनको अनशन करते हुए 14 दिन पूरा हो गया है l

Tags

Next Story