Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले AAP ने काँग्रेस को इंडिया गठबंधन से निकालने की रखी मांग, जानें इसपर ममता बनर्जी ने क्या कहा

दिल्ली चुनाव से पहले AAP ने काँग्रेस को इंडिया गठबंधन से निकालने की रखी मांग, जानें इसपर ममता बनर्जी ने क्या कहा
X
Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में आपसी कलह देखने को मिल रही है l

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाला है l इससे पहले कॉंग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने सामने हैं l चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने कॉंग्रेस को इंडिया गठबंधन से हटाने की मांग रखी है l आम आदमी पार्टी की इस मांग को लेकर ममता बनर्जी ने सवाल का जवाब दिया है l जानें उन्होंने क्या कहा l

ममता बनर्जी ने क्या कहा

काँग्रेस को इंडिया गठबंधन से निकाले जाने के सवालों पर जवाब देते हुए कुछ साफ़ जवाब नहीं दिया l ममता बनर्जी ने कहा कि मैं राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दे सकती l उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक दलों का बहुत सम्मान करती हूं l इसके बाद ममता बनर्जी ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं l और उन्होंने कहा कि यह नया साल सबसे लिए खुशियो से भरा हो l आपको बता दें कि इससे पहले तृणमूल की तरफ़ से काँग्रेस के इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर कई बार सवाल उठाए गए हैं l वहीं एक बार ममता बनर्जी ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें मौका दिया जाये तो वो इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं l

संसद सत्र में काँग्रेस और तृणमूल के नीचे दिखी दूरियां

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कॉंग्रेस और तृणमूल के सांसदों के बीच काफी दूरियां दिखी थी l वहीं लोकसभा में तृणमूल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा था कि सदन में कॉंग्रेस ने विपक्ष की भूमिका सही से नहीं निभाई थी l

Tags

Next Story