Maharashtra Election: महाराष्ट्र में चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, केजरीवाल MVA के लिए करेंगे प्रचार
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ़ से बड़ा ऐलान किया गया है l पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज यानी शनिवार को ये ऐलान किया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में AAP नहीं लड़ेगी l लेकिन अरविन्द केजरीवाल महाविकास आघाड़ी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे l आपको बता दें कि इससे पहले हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP ने अकेले चुनाव लड़ा था लेकिन एक भी सीट जीत नहीं पाई थी l लोकसभा चुनाव के समय से ही केजरीवाल की पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा रही है l भले ही हरियाणा चुनाव में उन्होंने अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया था l
क्यों लिया ये फैसला
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव ना लड़ने की वजह फिलहाल पार्टी की तरफ़ से नहीं बताई गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि AAP ने ये फैसला हरियाणा चुनाव के नतीजे देखने के बाद ही लिए हैं l जिस तरह से हरियाणा में पार्टी को हार मिली है उसके बाद इस बार चुनाव से खुद को दूर रख रही है l AAP महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी दल को सपोर्ट करती नज़र आयेगी l जिसमें कांग्रस, उद्धव गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी शामिल है l
23 नवंबर को आयेगा फैसला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी l विधानसभा की 288 सीटें हैं l जिसके लिए एक ही चरण में मतदान होगा l 20 नवंबर को वोटिंग के बाद 23 नवंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी l आपको बता दें कि 23 नवंबर को झारखंड चुनाव के परिणाम की भी घोषणा होगी साथ ही सारे राज्यों के उप चुनाव के भी परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे l