Abu Dhabi Crown Prince: पहली बार भारत दौरे पर आए अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद, जानिये किन मुद्दो पर हो सकती है चर्चा
Abu Dhabi Crown Prince: अबू धाबी के प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत दौरे पर हैं l उनके साथ संयुक्त अरब अमीरात सरकार के कई मंत्री भी आयें हुए है l कल यानी 9 सितंबर को अबू धाबी के प्रिंस पीएम Modi से आपसी सहयोग के विषय पर चर्चा करेंगे l कल क्राउन प्रिंस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे l इसके बाद वो राजघाट जाएंगे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने l वहीं 10 सितंबर को क्राउन प्रिंस एक बिजनेस मीटिंग के लिए मुंबई के दौरे पर रहेंगे ल
किन मुद्दो पर होगी चर्चा
क्राउन प्रिंस की इस भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और ज्यादा मजबूती मिलेगी l जोकि आगे वाले समय में नए अवसरों के लिए रास्ते खोलेगी l पिछले एक साल की अगर बात करे तो भारत और यूएई के बीच काफी गहरे संबंध बने हैं l दोनों के बीच राजनीतिक, व्यापार, निवेश, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में व्यापक रणनीतिक साझेदारी गहरी हुई है। इस साल जनवरी में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति भारत आए थे और उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण में भी भाग लिया।
कौन है अबू धाबी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान इस समय अबू धाबी के युवराज है l इन्होंने 29 मार्च 2023 में युवराज का पद संभाला था l ये संयुक्त अरब अमीरात के तीसरे राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के सबसे छोटे बेटे हैं l अगर इनके राजनीतिक करियर की बात करे तो इन्हें 15 फरवरी 2016 को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया था l साल 2017 में उन्हें उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर नामित किया गया था l बाकी इससे पहले इन्हें खालिद अबू धाबी कार्यकारी परिषद के सदस्य और अबू धाबी कार्यकारी कार्यालय के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया था l