Vegetable Price: प्याज- टमाटर के बाद हरी सब्जियों के दाम बढ़े, धनिया- लहसुन के भाव 100 के पार
Vegetable Price: त्योहार का सीजन शुरू होने ही वाला है लेकिन इसी के साथ लोगों को महँगाई का भी झटका लगा है l जहां अक्टूबर महीने की शुरू में ही एलपीजी के दाम बढ़ गए वहीं हरी सब्जियों के दाम मे भी भारी इज़ाफा देखने को मिला है l सब्जी मंडियों में भी प्याज, टमाटर, धनिया, शिमला मिर्च और पालक जैसी हरी सब्जियों को कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है l
क्या है सब्जियों के दाम
बरसात के दिनों में हर साल सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है l क्योंकि बारिश के दिनों में सब्जियों के रख- रखाव और आने जाने का खर्च काफी ज्यादा बढ़ गया रहता है इसीलिए आमतौर पर बरसात के दिनों में हरी सब्जियों के दाम में वृद्धि हो जाती है l वर्तमान में अगर बाजार के सब्जियों के दामों की बात करें तो इस समय धनिया 200 से 300 रुपये के है l लहसुन के दाम 300 से 400 रुपये है l वहीं मेथी और हरा मटर का भाव 200 से 250 के बीच का है l बाकी हरी सब्जियों की बात करूं तो गोभी, पालक, परमल और सेम जैसी सब्जियां 60 से 80 रुपये किलो में मिल रही हैं l
क्यों बढ़े सब्जियों के दाम
एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर सब्जी मंडी के व्यापरियों का कहना है कि इन सब्जियों के दाम इसीलिए बढ़ गए है क्योंकि जिन इलाकों में इनकी खेती होती है वहां बहुत ज्यादा बारिश हुई है l जिसकी वजह से सब्जियों को नुकसान तो पहुंचा ही लेकिन सब्जियों को ले आने और ले जाने का खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि बारिश की वजह से सड़के पूरी तरह से खराब हो गई है l इन्हीं सब परिस्थितियों का असर मार्केट में मिलने वाली सब्जियों पर देखने को मिल रहा है l लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि जैसे ही बारिश का मौसम सही होता है उम्मीद यही है कि इनके दामों में गिरावट आ जाये l