AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को दी चुनौती, कहा - वायनाड छोड़ें और हैदराबाद आकर मुकाबला करें

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को दी चुनौती, कहा - वायनाड छोड़ें और हैदराबाद आकर मुकाबला करें
X
ओवैसी की चुनौती पर कांग्रेस ने पलटवार कर नॉन मुस्लिम सीट चुनाव लड़ने की चुनौती दी है

नईदिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। रविवार को हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- वायनाड छोड़िए, शेरवानी-काली टोपी वाले से मुकाबला करिए।

एआईएमआईएम के मुखिया ने कहा है कि राहुल गाँधी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। उन्हें चैलेंज है कि वे वायनाड छोड़ें और हैदराबाद आकर मुकाबला करें। वर्तमान में ओवैसी इसी सीट से सांसद हैं।

राहुल गांधी ने दी थी चुनौती -


दरअसल, 16-17 सितंबर को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान राहुल ने ओवैसी पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया था। राहुल ने कहा था- तेलंगाना में कांग्रेस सिर्फ बिरेस हीं, भाजपा और एआईएमआईएम के खिलाफ भी चुनाव लड़ रही है।ओवैसी ने एक हफ्ते बाद राहुल पर पलटवार किया। उन्होंने कहा- कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती है। यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई थी। जमीन पर आइए, मुझसे मुकाबला करिए। मैं तैयार हूं। दो-दो हाथ करेंगे। मजा आएगा।

कांग्रेस ने किया पलटवार -

ओवैसी की चुनौती पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने ओवैसी को चुनौती देते हुए कहा कि ओवैसी नॉन-मुस्लिम सीट से लड़के दिखाएं। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- ओवैसी को किसी नॉन-मुस्लिम सीट से लड़के दिखाना चाहिए। वो खुद को हिंदुस्तान का नेता बताते हैं। हैदराबाद के बाहर आपकी पार्टी का कोई वजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि एआईएमआईएम के कैंडिडेट्स भाजपा तय करती है। वहां से निर्देश मिलते हैं। सर्वे बताते हैं कि राहुल गांधी की लोकप्रियता 28-30% है। ओवैसी 2.5% पर आ जाए तो बहुत बड़ी बात है।

Tags

Next Story