Breaking: एयर इंडिया की सेफ लैंडिंग, फ्लाइट में थी तकनीकी ख़राबी
Air India Flight: तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX 613 तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई है। डीजीसीए स्थिति पर नजर रख रहा था l लैंडिंग गियर खुल रहा था l फ्लाइट सामान्य रूप से लैंड हुई है l हवाई अड्डे को अलर्ट मोड पर रखा गया l
एयर इंडिया विमान में क्या थी समस्या
तिरुचिरापल्ली हवाईअड्डा आपातकालीन लैंडिंग की तैयारी कर रहा था l क्योंकि शारजाह जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान ने उड़ान भरने के बाद हाइड्रोलिक विफलता की सूचना दी थीl त्रिची हवाई अड्डे पर उतरने से पहले ईंधन कम करने के लिए उड़ान हवाई क्षेत्र में चक्कर लगा रही थी l एएनआई ने हवाई अड्डे के निदेशक गोपालकृष्णन के हवाले से कहा कि कोई बड़ी दुर्घटना न हो यह सुनिश्चित करने के लिए हवाई अड्डे पर 20 से अधिक एम्बुलेंस और फायर टेंडर को स्टैंडबाय पर रखा गया था l
विमान की हुई सेफ लैंडिंग
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अब तक की आई जानकारी में यह बताया जा रहा है कि पायलट की सूझबूझ से हुई विमान की सेफ इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई है l बता दें कि हाइड्रोलिक सिस्टम और लैंडिंग गेयर में खराबी के बावजूद विमान सकुशल लैंड हो गया है l विमान में बैठे सभी यात्री सुरक्षित है l