Maharashtra Election Result: खुद को मुंबई का भाई कहने वाले एजाज खान को मिले 155 वोट, इससे ज्यादा तो नोटा को लोगों ने किया पसंद

खुद को मुंबई का भाई कहने वाले एजाज खान को मिले 155 वोट, इससे ज्यादा तो नोटा को लोगों ने किया पसंद
X

Maharashtra Election Result : खुद को मुंबई का भाई कहने वाले एजाज खान को मिले 155 वोट

Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम कई लोगों के लिए चौंकाने वाले थे। महायुति एन्टीइन्कम्बेंसी को पार करते हुए सरकार बनाने की तैयारी कर रही है और महा विकास अगाड़ी गठबंधन में शामिल दल हार के कारणों का मंथन कर रहे लेकिन इस बीच चर्चा खुद को मुंबई का भाई कहे जाने वाले एजाज खान की हो रही है। वे वर्सोवा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी थे। इलेक्शन कमीशन के डाटा के अनुसार एजाज खान (Ajaz Khan) को मात्र 155 वोट ही मिले हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि, एजाज खान के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर हैं बावजूद इसके नोटा को उनसे ज्यादा तवज्जो मिली है।

वर्सोवा से सिव सेना (UBT) प्रत्याशी हरूम खान जीते हैं। उन्हें 65396 वोट मिले हैं। हरूम खान ने डॉ. भारती लवेकर को 1600 वोट से हराया है। इस चुनाव में आजाद समाज पार्टी (चंद्रशेखर आजाद) के प्रत्याशी एजाज खान को मात्र 155 वोट मिले हैं। पिछले कई समय से एजाज खान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ते आए हैं। इस बार उन्होंने आजाद समाज पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। जहां एजाज खान को मात्र 155 वोट मिले हैं वहीं नोटा को 1298 वोट मिले हैं।

इंस्टाग्राम पर हैं इतने फॉलोवर्स :

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट, एक्टर और खुद को मुंबई का भाई बताने वाले एजाज खान के 5.6 मिलियन फॉलोवर हैं। इंस्टा के आलावा एजाज खान के फेसबुक पर भी अच्छी खासी फॉलोविंग हैं। उन्हें फेसबुक पर 4.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। मिलियन्स में फॉलोविंग होने के बावजूद एजाज खान को मात्र 155 वोट मिल पाए हैं।

चुनाव में उतरने से पहले एजाज खान ने जीत का दावा किया था हालांकि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अब तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Tags

Next Story