Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू ने पलटा जगन रेड्डी का फैसला, अमरावती ही होगी आंध्र प्रदेश की राजधानी

Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू ने पलटा जगन रेड्डी का फैसला, अमरावती ही होगी आंध्र प्रदेश की राजधानी
X
बैठक में गठबंधन के नेताओं का संबोधित करते हुए कहा कि जो पहले होता आया था वो अब नहीं होगा 'हमारी सरकार में तीन राजधानियों की आड़ में कोई खेल नहीं होगा। हमारी राजधानी अमरावती ही रहेगी।

Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू ने सरकार में आते ही पूर्व मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के फैसले को बदल दिया है। अब आंध्र प्रदेश की अमरावती ही होगी, इसकी घोषणा चंद्रबाबू नायडू ने की है।

चंद्रबाबू नायडू के रूप में शपथ लेने से एक दिन पहले टीडीपी सुप्रीमो ने मंगलवार को कहा कि अमरावती ही, आंध्र प्रदेश की एक मात्र राजधानी होगी। जनसेना, बीजेपी के साथ बैठक कर नायडू ने कहा कि मुझे सभी नेताओं की सर्व सम्मति मुझे नेता चुना गया है तो ये मैं एलान करता हूं कि एक बार फिर आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती ही होगी, जैसा पहले तीन राजधानियों का खेल चालू था अब उसको बंद किया जाए और अमरावती को राजधानी फिर से बनाया जाए।

कब बदला गया था राजधानी का नाम

बैठक में गठबंधन के नेताओं का संबोधित करते हुए कहा कि जो पहले होता आया था वो अब नहीं होगा 'हमारी सरकार में तीन राजधानियों की आड़ में कोई खेल नहीं होगा। हमारी राजधानी अमरावती है, दरअसल साल 2019 और 2024 के बीच में विभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसकी राजधानी के अमरावती का नाम सुझाया था, पर साल 2019 में आंध्र प्रदेश में सरकार बदल गई और टीडीपी की यह योजना धरी की धरी रह गई, राज्य में सरकार बनी जगन मोहन रेड्डी की तो उन्होंने तीन राजधानियों का एक नया सिद्धांत सामने रखा। जिसमें उन्होंने अमरावती को विधायी और कुरनूल को न्यायिक राजधानी विशाखापत्तनम को प्रशासनिक राजधानी बनाने का निर्णय लिया इसे लेकर कानूनी अड़चनें भी सामने आई थीं।

जिसके बाद अब राज्य में सरकार बदली है और चंद्र बाबू नायडू ने एक राजधानी के निर्णय से उसे बदल दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश में भी चुनाव हुए हैं टीडीपी, बीजेपी और जनसेना के एनडीए गठबंधन ने राज्य में 164 विधानसभा और 21 लोकसभा सीटों के साथ भारी बहुमत से शानदार जीत हासिल की। इस जीत ने अमरावती राजधानी शहर परियोजना में नई जान फूंक दी है।

Tags

Next Story