मणिपुर में हिंसा के बीच एक्शन में आए अमित शाह, सुरक्षाबलों को दिया शांति बहाली के लिए सीक्रेट मिशन

मणिपुर में हिंसा के बीच एक्शन में आए अमित शाह, सुरक्षाबलों को दिया शांति बहाली के लिए सीक्रेट मिशन
X
मणिपुर हिंसा में मारे गए परिजनों को 10 लाख का मुआवजा और एक को नौकरी देगी सरकार

इंफाल/ वेबडेस्क। मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चार दिन के दौरे पर इंफाल पहुंच गए है। राज्य में शांति बहाली के लिए लगतार बैठकें कर रहे है। हिंसा की शुरुआत से लेकर हर-छोटी बड़ी घटना और सभी कारणों की अधिकारीयों से जनकारी मांगी। इस दौरान उन्होंने में सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों के लिए 10 लाख रुपये तक के मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी निर्णय लिया गया।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नोंगथंबम बीरेन सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार, राज्य के कई कैबिनेट मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो ( आईबी) के निदेशक, मणिपुर सरकार के मुख्य सचिव तपन कुमार डेका, राज्य, गृह और सामान्य प्रशासन के शीर्ष अधिकारी और केंद्र सरकार के नियुक्त सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह के साथ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंद कमरे में बीती देर रात बैठक की। इसी बैठक में हिंसा प्रभावित राज्य की समग्र स्थिति की समीक्षा की गई और पीड़ित को मुआवजा देने का निर्णय लिया गया।

इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला -

सूत्रों के मुताबिक, इसके अलावा कल रात हुई बैठक में हिंसक स्थिति को शांत करने और शांति बहाल करने के लिए अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का भी फैसला किया गया। इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने अफवाहों को दूर करने के लिए बीएसएनएल की मदद से टेलीफोन लाइन लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल करने, राहत उपायों में तेजी लाने, पेट्रोल, एलपीजी गैस, चावल और अन्य दैनिक जरूरतों की चीजें आम लोगों को उपलब्ध कराने जैसे कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

सुरक्षाबल शुरू करेंगे सीक्रेट मिशन -

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल उप्रावियों की गिरफ्तारी में तेजी लाएंगे। इसमें मणिपुर कमांडो पुलिस, सीआरपीएफ व असम राइफल के जवान शामिल हैं। पहाड़ीसभी हथियार जब तक जमा नहीं होते, सुरक्षा बलों का सीक्रेट मिशन जारी रहेगा। इस मिशन के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्र, जहां पर कुकी और नगा समुदाय का बाहुल्य है, वहां पर सेना के जवान लगाए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, तीन मई से लेकर अब तक कुल दो हजार हथियार लूटे गए हैं। इनमें से करीब सात सौ हथियार वापस जमा हुए हैं। ये मिशन सभी हथियारों की रिकवरी तक जारी रहेगा।

मैतेई और कूकी समुदायों के नेताओं से चर्चा -

जानकारी के अनुसार, अमित शाह समेत केन्द्र व राज्य के उच्च अधिकारी और केंद्र सरकार के नियुक्त सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के मैतेई और कूकी समुदायों के नेताओं, शीर्ष जन प्रतिनिधियों के साथ बैठकों में शामिल होंगे।हालांकि कुकी समुदाय के कुछ प्रतिनिधि शाह के दौरे से खुश नहीं हैं। संभव है कि वे बातचीत में शामिल न हों।

चानू ने दी मेडल लौटाने की चेतावनी -

दूसरी ओर ओलिंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू समेत राज्य के 11 खिलाड़ियों ने गृहमंत्रीको पत्र लिखकर राज्य में चल रहे संकट का समाधान खोजने का आग्रह किया है। उन्होंने लिखा की यदि राज्य में जल्द शांति और सामान्य स्थिति बहाल नहीं की गई तो वे अपने अवॉर्ड और मेडल लौटा देंगे।

Tags

Next Story