पाकिस्तान से 6 महीने बाद वापिस भारत लौटी अंजू, नसरुल्ला ने बाघा बॉर्डर पर छोड़ा

Anju
X

पाकिस्तान से वापिस लौटी अंजू 

अंजू ने पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्ला से शादी कर धर्म बदल लिया था

नईदिल्ली। फेसबुक प्रेमी से मिलने के लिए सीमा लांघकर पाकिस्तान गई अंजू आज बुधवार को भारत वापिस लौट आई। उसने अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में प्रवेश किया। अभी वह बीएसएफ के कैंप में है। उसका पाकिस्‍तानी पति नसरुल्‍ला उसे वाघा बार्डर पर छोड़ने आया था।अंजू गत जुलाई महीने में टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी। लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने गई है।अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की तस्वीर भी सामने आई थी। कयास लगाए जा रहे है कि अंजू के भारत लौटने पर अब उनके भारतीय पति अरविंद के साथ विवाद बढ़ सकता है।

अंजू के पाकिस्तानी पति ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया की वह खुद अंजू को बाघा बॉर्डर छोड़ने गया है। अंजू अपने बच्चों से मिलकर वापिस पाकिस्तान लौट आएगी। नसरुल्लाह ने यह भी कहा था कि बच्चे अगर अंजू के साथ पाकिस्तान लौटना चाहें तो उनका स्वागत है. लेकिन अगर वो (बच्चे) भारत में ही रहना चाहेंगे तो वो उनकी मर्जी है।

फेसबुक से दोस्ती -

दरअसल, अंजू राजस्थान के अलवर में अपने पति अरविन्द और दो बच्चों के साथ रहती थी। वह साल 2020 में फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी युवक नसरुल्ला के संपर्क में आई। वह खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले का रहने वाला है। फेसबुक पर जब दोनों की दोस्ती मजबूत हुई तो तो दोनों ने एक-दूसरे का कॉन्टैक्ट नंबर ले लिया। वाट्सएप के जरिए दोनों की बातचीत होने लगी। करीब दो साल तक दोनों के बीच वाट्सएप के जरिए बात होती रही। इसी दौरान अंजू ने नसरुल्ला से मिलने की इच्छा जाहिर की। जब नसरुल्लाह ने भारत आने में असमर्थता जताई तो अंजू पाकिस्तान आने को तैयार हो गई। अंजू ने पासपोर्ट भी बनवा लिया,इसके बाद नसरुल्ला की मदद से उसे पाकिस्तान का वीजा मिल गया।

शादी से परिजन परेशांन

अंजू के घरवालों ने बताया था की वह 20 जुलाई को जयपुर सहेली से मिलने के लिए कहकर पाकिस्तान चली गई थी। फोन पर संपर्क करने पर अंजू ने बताया था की वह लाहौर में पनी फ्रेंड के पास है और तीन-चार दिन बाद वापस आ जाएगी। इसके बाद उसकी और नसरुल्ला की शादी की तस्वीरें सामने आई थी। जिसके बाद ग्वालियर में रह रहे उसके पिता और भाई समेत पूरा परिवार टूट गया था।

पति -बच्चों से मिलने लौटी -

बहरहाल, अब अंजू वापिस भारत आ गई है और बीएसएफ कैंप में है। यहां उसने बताया कि वह अपने बच्चों से मिलने के लिए भारत आई है। ऐसे में देखना ये होगा की क्या उसका पति अरविन्द और बच्चे अंजू से मिलते है। क्योंकि अरविंद ने अंजू से सभी रिश्तों को तोड़ने का ऐलान कर दिया था।


Tags

Next Story