Asaduddin Owaisi: संसद में ओवैसी ने क्यों लगाया जय फिलिस्तिन का नारा, ये बड़ी वहज आई सामने, देखें वीडियो
Asaduddin Owaisi On Parliament :सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और विपक्ष के इंडिया ब्लॉक के बीच वार्ता विफल होने के बाद भाजपा सांसद ओम बिरला और कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।
Sworn in as member of Lok Sabha for the fifth time. Inshallah I will continue to raise issues of India’s marginalised with sinceritypic.twitter.com/OloVk6D65B
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 25, 2024
हालांकि यह पहली बार है जब भारत में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। विपक्ष ने सरकार समर्थित उम्मीदवार ओम बिरला को इस शर्त पर समर्थन देने पर सहमति जताई थी कि उपसभापति इंडिया ब्लॉक का सदस्य होना चाहिए। हालांकि, जाहिर तौर पर दोनों पक्ष किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके।
BREAKING : Huge uproar in the Parliament after Hyderabad MP Asaduddin Owaisi says “ Jai Palestine” at the end of his oath.
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) June 25, 2024
Your thoughts on this. pic.twitter.com/FQMEIeaFHX
ओवैसी ने लगाए जय फिलिस्तिन का नारा
इसी के साथ असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। हैदराबाद सांसद ने अपने शपथ ग्रहण की शुरूआत विवादित भाषण से की है। Asaduddin Owaisi says Jai Palestine संसद में शपथ के दौरान जय फिलिस्तीन बोलकर असदुद्दीन ओवैसी विवाद ने पैदा कर दिया। अससुद्दीन ओवैसी ने सासंद पद की शपथ लेने के दौरान जय भीम, जय तेलंगाना और बाद में जय फलिस्तीन कहा जिसको लेकर भाजपा सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया।