Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी को मारने वाले शूटरों को हथियार देने वाला आरोपी गिरफ्तार, हमले वाले दिन मुंबई में था मौजूद

बाबा सिद्दीकी को मारने वाले शूटरों को हथियार देने वाला आरोपी गिरफ्तार, हमले वाले दिन मुंबई में था मौजूद
Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का 10वां आरोपी आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है l

Baba Siddique: एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को मुंबई में बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मार दी गई थी l जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था l लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई थी l बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुलिस ने तुरंत दो शूटरों को पकड़ लिया था l लेकिन दो शूटर बच कर भाग गए थे l जिन्हें बाद मे पुलिस द्वारा पकड़ लिया था l बाद में आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आये थे l जिसके बाद पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया था l अब पुलिस को इस केस में एक और बड़ी सफलता मिली है l पुलिस ने आज शूटरों को हथियार देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया l

हत्या वाले दिन मुंबई में था आरोपी

पुलिस ने आज बाबा सिद्दीकी के 10वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया l इसी ने शूटरों को हथियार देने का काम किया था l इस 32 वर्षीय आरोपी की पहचान भागवत सिंह के नाम से हुई है l जोकि राजस्थान के उदयपुर का रहने वाला है l आरोपी को नवी मुंबई के बेलापुर से मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है l उसकी गिरफ्तारी को लेकर सूत्रों का कहना है कि हमले वाले दिन यह आरोपी मुंबई के बीकेसी इलाके में छुपा हुआ था l

26 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश

आज भागवत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था l जहां कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि भागवत सिंह 26 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में रहेगा l आपको बता दें कि आरोपियों से बाबा सिद्दीकी मामले को लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का बताया है l

Tags

Next Story