Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चौथे आरोपी की हुई पहचान, 7 जून को आया था जेल से बाहर

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चौथे आरोपी की हुई पहचान, 7 जून को आया था जेल से बाहर
Baba Siddiqui: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के चौथे आरोपी की मुंबई पुलिस द्वारा पहचान की जा चुकी है l

Baba Siddique: महाराष्ट्र में शनिवार रात को एक बड़ी घटना हो गई l जहां पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई l शुरुआती जानकारी में ऐसा कहा जा रहा था कि इस हत्याकांड में तीन आरोपी शामिल है लेकिन बाद में पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा इस बात की पुष्टि की गई कि इसमे कुल चार आरोपी शामिल थे l बता दें कि बाबा सिद्दीकी को मारने वाले आरोपियों में से दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन दो आरोपी मौके से फरार हो गए है l जिन्हें ढूंढने के लिए पुलिस ने 15 लोगों की एक टीम तैयार की है l पुलिस का ऐसा कहना है कि वो जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे l

दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है उनके नाम गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप है l वहीं जो दो आरोपी पुलिस से फरार चल रहे हैं उनके नाम शिवा कुमार और मोहम्मद जशीन अख्तर है l आपको बता दें की पुलिस के गिरफ्त में मौजूद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था l जहां कोर्ट ने गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है l जबकि दूसरे आरोपी ने खुद को नाबालिग करार दिया है l अब धर्मराज कश्यप का बोन आसिफिकेशन टेस्ट कराया जाएगा l जिसकी कोर्ट ने मंजूरी दे दी है l

मोहम्मद जशीन अख्तर की जेल से हुई थी रिहाई

बाबा सिद्दीकी के चौथे आरोपी मोहम्मद जशीन अख्तर के बारे में बताया जा रहा है कि वो 7 जून को ही पटियाला जेल से बाहर आया था l और जब वो पंजाब के पटियाला जेल में बंद था तब ही उसकी पहचान लॉरेंस बिश्नोई गैंग दे हुआ था l बता दें कि मोहम्मद जशीन अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला बताया जा रहा है l

Tags

Next Story