Uttarakhand: देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद, विदेशी नागरिक की आज होगी कोर्ट में पेशी

Satellite Phone Recovered from American citizen at Jolly Grant Airport
X

Satellite Phone Recovered from American citizen at Jolly Grant Airport 

Satellite Phone Recovered from American citizen at Jolly Grant Airport : उत्तराखंड। देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर CISF की जांच के दौरान एक अमेरिकी नागरिक के पास सेटेलाइट फोन बरामद हुआ। देहरादून के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आज गिरफ्तार किये विदेशी नागरिक को कोर्ट में पेश किया जायेगा। फिलहाल पूछताछ जारी है।

देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद होने के बाद अमेरिकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमेरिकी नागरिक ई-टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था और ऋषिकेश में अपने एक दोस्त के यहां रह रहा था।

कल जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट में सवार होने के दौरान CISF की जांच के दौरान सेटेलाइट फोन जब्त किया गया। अमेरिकी नागरिक से पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियां ​​पूछताछ कर रही हैं।

Tags

Next Story