- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
मंदिरों में हवन पूजन के साथ भजन कीर्तन, हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की
अमेठी। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के तीन दिन पहले से मंदिरों में हवन पूजन के साथ भजन कीर्तन शुरू हो गए है। जिससे मंदिरों में हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की और जय श्रीराम के जयकारे शुरू हो गए हैं। बाकी बाजारों में जय श्रीराम के झंडे,बैनर, पोस्टर, त्रिशूल,गदा, धनुष, गमछा, कुर्ता, शर्ट, टी-शर्ट, टोपी, महिलाओं की साड़ी, हेयरकट, हेयर बैंड,शाल, स्वेटर, महिलाएं जय श्रीराम के नाम की मेंहदी बनवा रही है।
अमेठी हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी ने बताया कि अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में सुंदरकांड का पाठ,भजन कीर्तन शुरू हो गया है। मंदिर में सजावट की गई है। 22 जनवरी को बड़े स्तर पर हवन पूजन और प्रसाद वितरण किए जाएंगे। कालिकन धाम के मुख्य पुजारी श्रीमहाराज ने बताया कि मंदिर में 27 पंडितों से अनुष्ठान शुरू हो चुका है। आखिरी दिन महा प्रसाद वितरण समारोह होगा। संघ के ज्ञान सिंह ने बताया कि आलोक ढाबे के सामने शिव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ प्रसाद वितरण की व्यवस्था है। बाजारों में जगह जगह भंडारे के लिए दुकानदार चंदा जोड़ने में जुटे हैं।
गौरीगंज में अखिलेश शुक्ल,बारामासी में हरिश्चंद्र पांडेय, अमेठी तहसील के सामने त्रिपुरारी पांडेय और विनोद शुक्ल आदि सभी बाजारों में दुकानदार जुटे हैं। पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने बताया कि अमेठी जनपद के सभी छोटे बड़े मंदिरों में हवन पूजन, अनुष्ठान शुरू हो चुके है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन शोभायात्रा की कमान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खुद संभालेंगी। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने बताया कि अमेठी कस्बे में शोभायात्रा निकाली जाएगी। बाकी महा प्रसाद वितरण समारोह की व्यवस्था है। राजेश मसाला के डायरेक्टर हिमांशु अग्रहरि ने बताया कि अमेठी की शोभायात्रा एतिहासिक होगी। इसमें हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की।