BPSC Students Protest: BPSC छात्रों का पटना में जबरदस्त प्रदर्शन, पुलिस ने सीएम हाउस जानें से स्टूडेंट्स को रोका
BPSC Students Protest: बिहार में BPSC की परीक्षा को दोबारा से कराने की मांग को लेकर छात्र जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं l अपनी मांगों को लेकर छात्र मुख्यमंत्री आवास की तरफ़ भी निकल गए हैं l छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन की अगुआई जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर कर रहे हैं l छात्र प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले गांधी मैदान मे इकट्ठा हुए थे जहां पर उन्होंने छात्र संसद बुलाई उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री आवास जानें का फैसला लिया है l बता दें कि छात्र ऐसे समय में मुख्यमंत्री आवास जा रहे हैं जब सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में हैं l इस समय नीतीश कुमार मनमोहन सिंह के परिवार वालों से मिलने आए हैं l बता दें कि जो छात्र सीएम हाउस जानें के लिए तैयार है उनके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बना दी गई है l
पुलिस ने छात्रों को रोका
जो छात्र सीएम आवास जानें के लिए तैयार थे उन्हें बीच में ही पुलिस ने रोक लिया है l पुलिस वालों का कहना है कि सीएम इस समय दिल्ली गए हैं इसीलिए उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी l लेकिन छात्र पुलिस की बातें मानने के लिए तैयार नहीं हैं वो लगा सीएम हाउस की तरफ़ आगे बढ़ रहे हैं l बता दें कि छात्रों को रोकने के लिए पुलिस बैरिकेडिंग के जरिए सुरक्षा घेरा बना रहीं हैं l ताकि छात्र सीएम हाउस तक नहीं पहुंच पाए l
जानकारी के लिए बता दें कि एक दिन पहले यानी शनिवार को प्रशांत किशोर छात्रों से मिले थे l जिसके बाद छात्रों ने राज भवन जानें के फैसले को बदल लिया था l