BPSC Students Protest: BPSC छात्रों का पटना में जबरदस्त प्रदर्शन, पुलिस ने सीएम हाउस जानें से स्टूडेंट्स को रोका

BPSC छात्रों का पटना में जबरदस्त प्रदर्शन, पुलिस ने सीएम हाउस जानें से स्टूडेंट्स को रोका
X
BPSC Students Protest: बिहार में BPSC स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं l

BPSC Students Protest: बिहार में BPSC की परीक्षा को दोबारा से कराने की मांग को लेकर छात्र जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं l अपनी मांगों को लेकर छात्र मुख्यमंत्री आवास की तरफ़ भी निकल गए हैं l छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन की अगुआई जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर कर रहे हैं l छात्र प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले गांधी मैदान मे इकट्ठा हुए थे जहां पर उन्होंने छात्र संसद बुलाई उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री आवास जानें का फैसला लिया है l बता दें कि छात्र ऐसे समय में मुख्यमंत्री आवास जा रहे हैं जब सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में हैं l इस समय नीतीश कुमार मनमोहन सिंह के परिवार वालों से मिलने आए हैं l बता दें कि जो छात्र सीएम हाउस जानें के लिए तैयार है उनके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बना दी गई है l

पुलिस ने छात्रों को रोका

जो छात्र सीएम आवास जानें के लिए तैयार थे उन्हें बीच में ही पुलिस ने रोक लिया है l पुलिस वालों का कहना है कि सीएम इस समय दिल्ली गए हैं इसीलिए उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी l लेकिन छात्र पुलिस की बातें मानने के लिए तैयार नहीं हैं वो लगा सीएम हाउस की तरफ़ आगे बढ़ रहे हैं l बता दें कि छात्रों को रोकने के लिए पुलिस बैरिकेडिंग के जरिए सुरक्षा घेरा बना रहीं हैं l ताकि छात्र सीएम हाउस तक नहीं पहुंच पाए l

जानकारी के लिए बता दें कि एक दिन पहले यानी शनिवार को प्रशांत किशोर छात्रों से मिले थे l जिसके बाद छात्रों ने राज भवन जानें के फैसले को बदल लिया था l

Tags

Next Story