Bomb Threat: बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में मिली बम की सूचना, दरभंगा से जा रही थी दिल्ली

बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में मिली बम की सूचना, दरभंगा से जा रही थी दिल्ली
X
Bomb Threat: दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में बम होने की सूचना मिली है l

Bomb Threat: बड़ी खबर अभी ये आ रहीं है कि दरभंगा से चलकर नई दिल्ली आ रही बिहार संपर्क क्रांति में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया है l ये समय त्योहार का चल रहा है l इस बम की सूचना मिलने से लोगों मे दहशत मच गया l ट्रेन को आनन-फानन में गोंडा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है l सूचना मिलने के बाद गोंडा के पुलिस अधीक्षक समेत सिविल पुलिस के 2 ASP, 1 CO समेत नगर कोतवाली पुलिस ट्रेन में डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन पहुंचकर बम की खोजबीन में जुट गई है l

गोंडा स्टेशन पर रुकी है ट्रेन

अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन पिछले एक घंटे से गोंडा स्टेशन पर ही खड़ी है l सभी यात्री पूरी तरह से घबराए हुए हैं l ज्यादातर यात्री तो ट्रेन से उतरकर स्टेशन पर ही खड़े हैं l अभी तक की जांच और चेकिंग में कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है l फिलहाल पुलिस और जीआरपी की टीम एक-एक बोगी में जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है और सामानों की जांच कर रही है l

कई ट्रेनों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

बीते दो महीनों के अंदर ट्रेनों कल उड़ाने की बहुत सी धमकियां मिली हैं l कई बार ट्रेन की पटरियों पर ऐसी चीजें भी रखी गई जिसमें ट्रेन में बड़ा हादसा हो जाए l पुलिस द्वारा साजिश करने वालों पर भी बड़ी कारवाई की गई लेकिन अभी भी इन घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है l लगातार ऐसी घटनाएँ सामने ही आती जा रही हैं l

Tags

Next Story