Bomb Threat: बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में मिली बम की सूचना, दरभंगा से जा रही थी दिल्ली

बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में मिली बम की सूचना, दरभंगा से जा रही थी दिल्ली
Bomb Threat: दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में बम होने की सूचना मिली है l

Bomb Threat: बड़ी खबर अभी ये आ रहीं है कि दरभंगा से चलकर नई दिल्ली आ रही बिहार संपर्क क्रांति में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया है l ये समय त्योहार का चल रहा है l इस बम की सूचना मिलने से लोगों मे दहशत मच गया l ट्रेन को आनन-फानन में गोंडा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है l सूचना मिलने के बाद गोंडा के पुलिस अधीक्षक समेत सिविल पुलिस के 2 ASP, 1 CO समेत नगर कोतवाली पुलिस ट्रेन में डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन पहुंचकर बम की खोजबीन में जुट गई है l

गोंडा स्टेशन पर रुकी है ट्रेन

अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन पिछले एक घंटे से गोंडा स्टेशन पर ही खड़ी है l सभी यात्री पूरी तरह से घबराए हुए हैं l ज्यादातर यात्री तो ट्रेन से उतरकर स्टेशन पर ही खड़े हैं l अभी तक की जांच और चेकिंग में कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है l फिलहाल पुलिस और जीआरपी की टीम एक-एक बोगी में जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है और सामानों की जांच कर रही है l

कई ट्रेनों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

बीते दो महीनों के अंदर ट्रेनों कल उड़ाने की बहुत सी धमकियां मिली हैं l कई बार ट्रेन की पटरियों पर ऐसी चीजें भी रखी गई जिसमें ट्रेन में बड़ा हादसा हो जाए l पुलिस द्वारा साजिश करने वालों पर भी बड़ी कारवाई की गई लेकिन अभी भी इन घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है l लगातार ऐसी घटनाएँ सामने ही आती जा रही हैं l

Tags

Next Story