Bitcoin Scam ED Raid: गौरव मेहता के घर पहुंची ED और CBI की टीम, जांच जारी
ed
Bitcoin Scam ED Raid : छत्तीसगढ़। बिटकॉइन घोटाला मामले में गौरव मेहता के घर ED और CBI की टीम पहुंची है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित बिटकॉइन घोटाले के सिलसिले में गौरव मेहता (सारथी एसोसिएट्स नामक ऑडिट फर्म के कर्मचारी) के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी छत्तीसगढ़ के रायपुर में की जा रही है।
दरअसल पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल के एक खुलासे के बाद से बिटकॉइन स्कैम का मामला महाराष्ट्र में गरमा गया है। इस मामले का खुलासा ऐसे समय पर हुआ है जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तैयारी हो रही थी। अब जब मतदान हो रहा है तो सीबीआई और ईडी की टीम इस घोटाले से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
भाजपा ने बिटकॉइन घोटाले से जुड़े कुछ ऑडियो मतदान से पहले अपने एक्स हैंडल पर शेयर किए थे। इन ऑडियो में सुप्रिया सूले, नाना पटोले को सारथी एसोसिएट्स नामक ऑडिट फर्म के कर्मचारी गौरव मेहता से बात करते हुए सुना गया था। बीजेपी द्वारा चार ऑडीयो क्लिप शेयर किये गए थे।
पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने आरोप लगाया था कि, सुप्रिया सूले और नाना पटोले 2018 की क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में शामिल थे। दोनों ने 150 करोड़ रुपए की बिटकॉइन बेची थी। इससे मिले पैसे का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया गया था। रवींद्रनाथ पाटिल ने यह भी खुलासा किया था कि, दोनों के पास अब भी करोड़ों रुपए की बिटकॉइन है।
अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए सुप्रिया सूले ने कहा था कि, "मतदान के दिन से एक रात पहले, मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना फैलाने के परिचित हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हमने बिटकॉइन के दुरुपयोग के फर्जी आरोपों के खिलाफ माननीय ईसीआई और साइबर अपराध विभाग में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। इसके पीछे की मंशा और दुर्भावनापूर्ण अभिनेता पूरी तरह से स्पष्ट हैं, यह निंदनीय है कि भारत के संविधान द्वारा निर्देशित एक स्वस्थ लोकतंत्र में इस तरह की प्रथाएँ हो रही हैं।"